ETV Bharat / city

एमसीडी के साथ गुजरात और हिमाचल के चुनाव भी जीतेगी बीजेपी : मीनाक्षी लेखी - एमसीडी के साथ गुजरात और हिमाचल के चुनाव

दिल्ली में आयोजित पंच परमेश्वर कार्यक्रम के बाद दिल्ली बीजेपी की प्रभारी अलका गुर्जर ने कहा कि बीजेपी एकजुट होकर आगामी समय में होने वाले एमसीडी और विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

delhi news
पंच परमेश्वर कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 8:37 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से रविवार को पंच परमेश्वर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के साथ जीत का गुरु मंत्र भी दिया. कार्यक्रम के बाद दिल्ली बीजेपी की प्रभारी अलका गुर्जर ने कहा कि बीजेपी कैडर और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. बीजेपी एकजुट होकर आगामी समय में होने वाले एमसीडी और विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को बेहाल छोड़ने वाली भ्रष्टाचार में डूबी केजरीवाल सरकार को नेस्तनाबूद किया जाएगा. बीजेपी एक विचारों की पार्टी है. बूथ हमारी सबसे मजबूत इकाई है. जो किसी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है. उसी बूथ के कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री ही नहीं विधायक भी जेल की सलाखों के पीछे हैं. केजरीवाल सरकार की सच्चाई अब जनता के सामने आ गई है. भ्रष्टाचार में डूबी हुई केजरीवाल सरकार से जल्द दिल्ली को मुक्त कराया जाएगा. एमसीडी के चुनाव में आबकारी नीति एक निश्चित तौर पर बड़ा मुद्दा होने वाला है जिसको लेकर बीजेपी लोगों के बीच में जाएगी.

पंच परमेश्वर कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जेपी नड्डा ने पार्टी की परंपराओं को जीवित रखते हुए अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम किया. जब भी चुनावों की घोषणा होगी, उसके लिए पार्टी पूरी तरीके से तैयार हैं. आगामी एमसीडी चुनाव में बीजेपी जीतने जा रही है. गुजरात के साथ हिमाचल के चुनाव में भी बीजेपी को जीत मिलेगी.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तुलना शहीद ए आजम भगत सिंह से किए जाने के सवाल उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की यह बेशर्मी है कि वह मनीष सिसोदिया की तुलना शहीद ए आजम भगत सिंह से कर रहे हैं. भगत सिंह एक युवा थे जो 23 साल की उम्र में हंसते-हंसते देश के लिए फांसी पर चढ़ गए थे. उनका तुलना मनीष सिसोदिया से करना इससे बड़ी बेशर्मी कोई और नहीं हो सकती.

ये भी पढ़ें : बीजेपी ने पंच परमेश्वर कार्यकर्ताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी, जानें क्या है इनका काम

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा की तरफ से किए गए मार्गदर्शन के बाद यह स्पष्ट है कि एमसीडी में हमारी सरकार के द्वारा जो काम किए गए हैं. उसको लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे. साथ ही अरविंद केजरीवाल सरकार के घोटालों की जानकारी दिल्ली के हर एक घर तक पहुंचाई जाएगी और बताया जाएगा कि किस तरह केजरीवाल की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी घोटालों की सरकार है.

ये भी पढ़ें : BJP कार्यकर्ताओं को नड्डा ने दिया जीत का मंत्र, कहा- कांग्रेस में न कोई इंडियन है और न नेशनल

नई दिल्ली : दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से रविवार को पंच परमेश्वर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के साथ जीत का गुरु मंत्र भी दिया. कार्यक्रम के बाद दिल्ली बीजेपी की प्रभारी अलका गुर्जर ने कहा कि बीजेपी कैडर और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. बीजेपी एकजुट होकर आगामी समय में होने वाले एमसीडी और विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को बेहाल छोड़ने वाली भ्रष्टाचार में डूबी केजरीवाल सरकार को नेस्तनाबूद किया जाएगा. बीजेपी एक विचारों की पार्टी है. बूथ हमारी सबसे मजबूत इकाई है. जो किसी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है. उसी बूथ के कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री ही नहीं विधायक भी जेल की सलाखों के पीछे हैं. केजरीवाल सरकार की सच्चाई अब जनता के सामने आ गई है. भ्रष्टाचार में डूबी हुई केजरीवाल सरकार से जल्द दिल्ली को मुक्त कराया जाएगा. एमसीडी के चुनाव में आबकारी नीति एक निश्चित तौर पर बड़ा मुद्दा होने वाला है जिसको लेकर बीजेपी लोगों के बीच में जाएगी.

पंच परमेश्वर कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जेपी नड्डा ने पार्टी की परंपराओं को जीवित रखते हुए अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम किया. जब भी चुनावों की घोषणा होगी, उसके लिए पार्टी पूरी तरीके से तैयार हैं. आगामी एमसीडी चुनाव में बीजेपी जीतने जा रही है. गुजरात के साथ हिमाचल के चुनाव में भी बीजेपी को जीत मिलेगी.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तुलना शहीद ए आजम भगत सिंह से किए जाने के सवाल उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की यह बेशर्मी है कि वह मनीष सिसोदिया की तुलना शहीद ए आजम भगत सिंह से कर रहे हैं. भगत सिंह एक युवा थे जो 23 साल की उम्र में हंसते-हंसते देश के लिए फांसी पर चढ़ गए थे. उनका तुलना मनीष सिसोदिया से करना इससे बड़ी बेशर्मी कोई और नहीं हो सकती.

ये भी पढ़ें : बीजेपी ने पंच परमेश्वर कार्यकर्ताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी, जानें क्या है इनका काम

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा की तरफ से किए गए मार्गदर्शन के बाद यह स्पष्ट है कि एमसीडी में हमारी सरकार के द्वारा जो काम किए गए हैं. उसको लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे. साथ ही अरविंद केजरीवाल सरकार के घोटालों की जानकारी दिल्ली के हर एक घर तक पहुंचाई जाएगी और बताया जाएगा कि किस तरह केजरीवाल की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी घोटालों की सरकार है.

ये भी पढ़ें : BJP कार्यकर्ताओं को नड्डा ने दिया जीत का मंत्र, कहा- कांग्रेस में न कोई इंडियन है और न नेशनल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.