नई दिल्ली: देश के दो अलग-अलग राज्य रांची और तेलंगाना में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और जिंदा जला देने जैसी घटना हुई. जो समाज शर्मसार करने वाली है.
वहीं दिल्ली के वसंत विहार में दिसंबर 2012 में जब निर्भया कांड हुआ, तब महिलाओं के प्रति अपराध के खिलाफ कड़े कानून बनाने, आरोपी को जल्द से जल्द सजा देने की सबने वकालत की, लेकिन सात साल बाद भी उस मामले का आरोपी अपनी सजा कम करने के लिए राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर कर रहा है.
इस संबंध में दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता टीना शर्मा का कहना है कि इस तरह के घिनौने अपराध को लेकर हालात अधिक नहीं बदले हैं.
'जल्द से जल्द हो कार्रवाई'
टीना शर्मा ने रांची और तेलंगाना में रेप कर जिंदा जलाने की घटना को लेकर कहा कि वो शर्मिंदा हैं और निःशब्द हैं. उन्होंने कहा कि वसंत विहार की घटना के बाद महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में बड़ी-बड़ी बातें हुईं थी. लेकिन आज भी जो हालात हैं, लगता नहीं कोई सुधार हुआ है. अन्य आपराधिक मामलों की तरह ही इस तरह के अपराध को लिया जाता है, जिससे बदमाशों में कोई खौफ नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की आपराधिक घटना पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है. समाज को ऐसी घटना रोकने के लिए आगे आना होगा. हैदराबाद के महिला डॉक्टर के साथ जिस तरह की परिस्थिति उत्पन्न हुई और चंद पल के लिए दो लोग हमदर्द बनकर मदद के लिए आगे आए. फिर मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म और जिंदा जलाने जैसी घिनौनी वारदात की, यह सोचने पर मजबूर करता है कि हमारा समाज किस तरफ जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पर नियंत्रण तभी होगा जब इस घिनौने कृत्य के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई हो.