नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर प्रदेश भाजपा लगातार विरोध कर रही है. इसी क्रम में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदेश के तमाम नेताओं ने मौन उपवास कार्यक्रम रखा है. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से लेकर यहां नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और प्रदेश के अन्य नेता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में आए 1800 से ज्यादा कोरोना केस, ढाई महीने में सबसे ज्यादा मौत
दिल्ली को नशे में धकेलना चाह रहे केजरीवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली सरकार दिल्ली को शराब के नशे में धकेलना चाह रही है. अभी जहां दिल्ली के 40 वार्डों में शराब के ठेके नहीं हैं तो वहीं आने वाले दिनों में सभी वार्डों में शराब के ठेके खुलने की बात कही गई है. एक तरफ जहां मोदी सरकार संस्कार सिखा रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली सरकार दिल्ली को नशा करना सिखा रही है.
इस सवाल पर कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी यही नीति है, गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार पहले यह साफ करें कि इन प्रदेशों से उसे तुलना करवानी है. अगर ऐसा है तो फिर हर चीज में तुलना की जाए. फिर शराब ही क्यों. उन्होंने कहा कि यह नीति दिल्ली को बर्बाद करने वाली नीति है और इसे तत्काल प्रभाव से वापस ले लेना चाहिए.