नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी सोमवार को दिल्ली पुलिस के सहयोग से "मिशन अनिवार्य" लॉन्च करेंगे. मोदी सरकार का नारा "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" ने देशभर के बहुत परिवारों और संस्थाओं को प्रोत्साहित किया है और एहसास दिलाया है कि हमारे परिवार समाज और देश की उन्नति के लिए देश की बेटियों का पढ़ना और आगे बढ़ना अनिवार्य है. इसी क्रम में पहल करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली पुलिस की महिला विंग के साथ मिलकर नई दिल्ली जिले में एक विशेष अभियान की शुरुआत करेंगे.
बीजेपी की महिला पदाधिकारी भी रहेंगी मौजूद
इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कल सेनेटरी नैपकिन महिला पुलिस अधिकारियों को सौंपा जाएगा. इस मौके पर बीजेपी नेता शिखा राय, कमलजीत सहरावत, टीना शर्मा, अंजली राणा, मनी बंसल भी मौजूद रहेंगी.
महिलाओं का ख्याल जरूरी
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की महिला विंग की मदद से सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जाएगा. कोरोना दौर में जब पूरा देश शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा है कि हम भारत की ज्यादा से ज्यादा किशोरियों, महिलाओं को यह महत्वपूर्ण और अनिवार्य सुविधा पहुंचा सके. हमारी यह कोशिश है कि जो हमारे पूरे परिवार का ख्याल रखती हैं उन मुश्किल दिनों में हम उनका ख्याल रख पाए.