नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद gautam gambhir ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. दरअसल, सीबीआई की छापेमारी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई है कि सीबीआई उन्हें दो-तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार कर सकती है मनीष सिसोदिया ने सीबीआई छापे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
मनीष सिसोदिया के आरोपों पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने निशाना साधते हुए कहा है कि मनीष सिसोदिया को पहले सोचना चाहिए था कि जब वह करोड़ो रूपये का हेरा फेरी कर घोटाला कर रहें थे. गौतम गंभीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से न्यू यॉर्क टाइम्स दिखाया जा रहा है , देश के काम को दिखाने के लिए न्यू यॉर्क टाइम्स के अप्रूवल की जरूरत नहीं है.
हमारे देश में बड़े-बड़े चैनल और समाचार पत्र है जिसके माध्यम से पता होना चाहिए कि देश में किया हो रहा है .हमें न्यू यॉर्क टाइम्स के अप्रूवल की जरूरत नहीं है . अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह दिल्ली में को बेहतर करने की बात करते हैं वह बताएं कि दिल्ली में कितने नए स्कूल और कितने अस्पताल बनाए है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर में छापेमारी की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप