नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जहां पूरी दुनिया ग्रस्त है, वहीं भारत में भी इसका प्रकोप अब बढ़ता ही जा रहा है. भारत में जहां महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले हैं तो वहीं दिल्ली दूसरे नंबर पर है. आपको बता दें कि दिल्ली की ही आजादपुर मंडी जो कि एशिया की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी है. अब कोरोना वायरस के मामले यहां से भी आने शुरू हो गए हैं.
आजादपुर मंडी में ही में कुछ दिन का पहले ही आजादपुर मंडी के एक व्यापारी की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई थी, और वह व्यापारी संक्रमित होने के बावजूद भी मंडी में आ जा रहे थे. उसके बाद से 2 नए मामले और सामने आए हैं और कुछ लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है.
सख्ती के बावजूद नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन
APMC द्वारा लोगों के लिए कई नियम भी बनाए गए हैं लेकिन फिर भी आजादपुर मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है. आजादपुर मंडी में आने वाले लोगों के लिए प्रशासन को युद्ध स्तर पर तैयारियां करनी चाहिए ताकि मंडी को कोरोना वायरस के कहर से बचाया जा सके.
मंडी में करीब 1400 दुकानें और करीब 2800 लाइसेंसधारी हैं
आजाद पुर मंडी के व्यापारियों का कहना है कि पहले ही मंडी में 3 मामले आ चुके हैं और आज दो और मामले मिले हैं, जिस व्यक्ति की मृत्यु कोरोना वायरस से हुई थी उनके संपर्क में जो लोग आए थे उनको भी क्वारंटाइन किया जा चुका है और मृत व्यक्ति की दुकान को भी सील किया जा चुका है. आपको बता दें कि आजाद पुर मंडी में करीब 1400 दुकानें हैं और करीब 2800 के लोग लाइसेंसधारी हैं जो अपना व्यापार मंडी में करते हैं.
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
बता दें कि यहां पहले ही कोरोना वायरस के 77 मामले सामने आए हैं. साथ ही जहांगीरपुरी के ही B ब्लॉक और C ब्लॉक और अब H ब्लॉक को सील किया गया है, ताकि वहां के लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. आजादपुर मंडी में ही अगर इस तरीके से मामले आने लगेंगे तो यह बहुत ही गंभीर विषय हो जाएगा.
टनल सरकार के आदेश के बाद की गई बंद
कुछ दिन पहले ही आजादपुर मंडी में सैनिटाइजेशन के लिए दो गेटों पर ह्युमन सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई थी. APMC के सचिव ने बताया कि इसको अब केंद्र सरकार के द्वारा बंद कराया जा चुका है. एपीएमसी के सचिव ने बताया कि यह सैनिटाइजेशन टनल ह्यूमन बॉडी के ऊपर कुछ इफेक्ट डाल रही है. इसी कारण केंद्र सरकार ने इसको बंद कराया है, जैसे ही दूसरा आदेश उनका आएगा इसको दोबारा चालू कर दिया जाएगा.