ETV Bharat / city

वाहन चोरी के लिए करता था कैब की सवारी, 200 दोपहिया चुराने वाला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो कैब की सवारी कर घटना को अंजाम देता था. जानकारी के मुताबिक अब तक उसने दो सौ से ज्यादा दोपहिया वाहन चुराए हैं.

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:46 PM IST

autofilter-arrested-in-delhi-central-district
autofilter-arrested-in-delhi-central-district

नई दिल्ली: मध्य जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो ओला/उबर में बैठकर वारदात करने के लिए मेवात से दिल्ली आता था. एक ही रात में इस गैंग के सदस्य कई बाइक चोरी कर वापस मेवात भाग जाते थे. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 8 दुपहिया बरामद किए हैं. आरोपी फैज़ल ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि वह अब तक दिल्ली से 200 से ज्यादा गाड़ियां चोरी कर ले जा चुका है. पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है.

डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ते के सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा की देखरेख में एसआई रविशंकर, इस्लामुद्दीन और एएसआई विनोद की टीम काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि हरियाणा के मेवात से वाहन चोरी करने के लिए एक गैंग आता है. पुलिस टीम ने अपने मुखबिर से जब इस बारे में जानकारी जुटाई तो उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली. पुलिस को सितंबर 2020 का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला जिसमें आरोपी कैब से आए और तीन बाइक चोरी कर मेवात की तरफ ले गए. इनकी पहचान रहीस और फैजल के रूप में की गई.

कैब की सवारी कर वाहन चोरी करने वाला गिरफ्तार.

पढ़ें: ड्रग कंट्रोलर ने कहा गौतम गंभीर फाउंडेशन ने बिना लाइसेंस के कोरोना की दवाई बांटी

पुलिस टीम काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी. पुलिस को पता चला कि इस गैंग के सदस्य मध्य जिला में डीबीजी रोड के पास वारदात करने के इरादे से आएंगे. पुलिस टीम ने इस सूचना पर बाइक सवार फैज़ल को पकड़ लिया. उसके पास मौजूद बाइक पटेल नगर इलाके से चोरी की गई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी सहुन के साथ मिलकर यह बाइक पटेल नगर से चोरी की थी. उसने पुलिस को बताया कि वह टैक्सी लेकर रात के समय दिल्ली आते थे और यहां से दुपहिया चोरी कर मेवात चले जाते थे. उसके गैंग में साबिर और रहीस शामिल हैं. इनके साथ वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. इन चोरी की गाड़ियों को वह मेवात निवासी तालिब को बेच देता है. अब तक 200 से ज्यादा दुपहिया वह तालिब को बेच चुका है. उसकी निशानदेही पर 7 दुपहिया बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तार किया गया फैज़ल वाहन चोरी की वारदातों में 7 बार गिरफ्तार हो चुका है. वह नौंवी कक्षा तक पढ़ा है. कम उम्र में ही वह बुरी संगत में पड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा था. अब तक 200 से ज्यादा गाड़ियां वह दिल्ली एनसीआर में चोरी कर चुका है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से फिलहाल 8 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. इन बाइक से संबंधित थानों को सूचना दे दी गई है.

नई दिल्ली: मध्य जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो ओला/उबर में बैठकर वारदात करने के लिए मेवात से दिल्ली आता था. एक ही रात में इस गैंग के सदस्य कई बाइक चोरी कर वापस मेवात भाग जाते थे. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 8 दुपहिया बरामद किए हैं. आरोपी फैज़ल ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि वह अब तक दिल्ली से 200 से ज्यादा गाड़ियां चोरी कर ले जा चुका है. पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है.

डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ते के सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा की देखरेख में एसआई रविशंकर, इस्लामुद्दीन और एएसआई विनोद की टीम काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि हरियाणा के मेवात से वाहन चोरी करने के लिए एक गैंग आता है. पुलिस टीम ने अपने मुखबिर से जब इस बारे में जानकारी जुटाई तो उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली. पुलिस को सितंबर 2020 का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला जिसमें आरोपी कैब से आए और तीन बाइक चोरी कर मेवात की तरफ ले गए. इनकी पहचान रहीस और फैजल के रूप में की गई.

कैब की सवारी कर वाहन चोरी करने वाला गिरफ्तार.

पढ़ें: ड्रग कंट्रोलर ने कहा गौतम गंभीर फाउंडेशन ने बिना लाइसेंस के कोरोना की दवाई बांटी

पुलिस टीम काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी. पुलिस को पता चला कि इस गैंग के सदस्य मध्य जिला में डीबीजी रोड के पास वारदात करने के इरादे से आएंगे. पुलिस टीम ने इस सूचना पर बाइक सवार फैज़ल को पकड़ लिया. उसके पास मौजूद बाइक पटेल नगर इलाके से चोरी की गई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी सहुन के साथ मिलकर यह बाइक पटेल नगर से चोरी की थी. उसने पुलिस को बताया कि वह टैक्सी लेकर रात के समय दिल्ली आते थे और यहां से दुपहिया चोरी कर मेवात चले जाते थे. उसके गैंग में साबिर और रहीस शामिल हैं. इनके साथ वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. इन चोरी की गाड़ियों को वह मेवात निवासी तालिब को बेच देता है. अब तक 200 से ज्यादा दुपहिया वह तालिब को बेच चुका है. उसकी निशानदेही पर 7 दुपहिया बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तार किया गया फैज़ल वाहन चोरी की वारदातों में 7 बार गिरफ्तार हो चुका है. वह नौंवी कक्षा तक पढ़ा है. कम उम्र में ही वह बुरी संगत में पड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा था. अब तक 200 से ज्यादा गाड़ियां वह दिल्ली एनसीआर में चोरी कर चुका है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से फिलहाल 8 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. इन बाइक से संबंधित थानों को सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.