नई दिल्ली: कोरोना माहमारी के चलते लोगों का रोजगार बर्बाद हो चुका है. इसी कड़ी में चालकों मजबूरन फल बेच रहे है. ताकि वह लोग अपने घरों का खर्चा निकाल सकें.
फल बेचने को मजबूर ऑटो चालक
दक्षिण दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में ऑटो चालक अपने ऑटो में फल बेच रहा थे जिनसे ईटीवी भारत की टीम ने बात की उन्होंने बताया कि सारा दिन सवारियों के इंतजार में बीत जाता है लेकिन इक्का-दुक्का सवारी ही मिलती है जिससे गाड़ी की क़िस्त और घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए हम मजबूरन अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करने के लिए फल बेचने को मजबूर हैं.