ETV Bharat / city

पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से बॉर्डर पार कराने वाले ट्रक को पकड़ा

अशोक विहार थाना इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ लिया. जिसमें 50 से 60 प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पार कराने के लिए ले जाया जा रहा था. गैरकानूनी तरीके से इन मजदूरों को छुपते-छुपाते बॉर्डर पार कराने की तैयारी की जा रही थी, जिसके लिए इनसे पैसे भी लिए गए थे.

author img

By

Published : May 14, 2020, 8:13 PM IST

Ashok Vihar police caught truck illegally crossing migrant workers
दिल्ली पुलिस दिल्ली लॉकडाउन कोरोना वायरस प्रवासी मजदूर बॉर्डर ट्रक

नई दिल्ली: अशोक विहार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रवासी मजदूरों से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ लिया. उसमें करीब 60 प्रवासी मजदूर सवार थे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद सभी मजदूरों को उनके घरों तक वापस भिजवाया.

50 से 60 लोगों को ले जा रहा था ट्रक



लॉकडाउन के दौरान कई जगहों से गैरकानूनी तरीके से प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पार कराने की मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की चेकिंग भी तेज हो गई है. इसी तरीके का एक मामला दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में भी सामने आया.

जहां अशोक विहार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ लिया. जिसमें 50 से 60 प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पार कराने के लिए ले जाया जा रहा था. गैरकानूनी तरीके से इन मजदूरों को छुपते-छुपाते बॉर्डर पार कराने की तैयारी की जा रही थी, जिसके लिए इनसे पैसे भी लिए गए थे.

पुलिस ने चेकिंग के दौरान इस ट्रक को रोका और जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से सामान की जगह मजदूर निकले. उसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने मजदूरों को चेतावनी देकर और समझा-बुझाकर उनके घरों तक छोड़ दिया है. और यह साफ कर दिया कि अगर वे दोबारा पकड़े जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली: अशोक विहार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रवासी मजदूरों से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ लिया. उसमें करीब 60 प्रवासी मजदूर सवार थे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद सभी मजदूरों को उनके घरों तक वापस भिजवाया.

50 से 60 लोगों को ले जा रहा था ट्रक



लॉकडाउन के दौरान कई जगहों से गैरकानूनी तरीके से प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पार कराने की मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की चेकिंग भी तेज हो गई है. इसी तरीके का एक मामला दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में भी सामने आया.

जहां अशोक विहार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ लिया. जिसमें 50 से 60 प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पार कराने के लिए ले जाया जा रहा था. गैरकानूनी तरीके से इन मजदूरों को छुपते-छुपाते बॉर्डर पार कराने की तैयारी की जा रही थी, जिसके लिए इनसे पैसे भी लिए गए थे.

पुलिस ने चेकिंग के दौरान इस ट्रक को रोका और जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से सामान की जगह मजदूर निकले. उसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने मजदूरों को चेतावनी देकर और समझा-बुझाकर उनके घरों तक छोड़ दिया है. और यह साफ कर दिया कि अगर वे दोबारा पकड़े जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.