नई दिल्ली: अशोक विहार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रवासी मजदूरों से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ लिया. उसमें करीब 60 प्रवासी मजदूर सवार थे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद सभी मजदूरों को उनके घरों तक वापस भिजवाया.
लॉकडाउन के दौरान कई जगहों से गैरकानूनी तरीके से प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पार कराने की मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की चेकिंग भी तेज हो गई है. इसी तरीके का एक मामला दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में भी सामने आया.
जहां अशोक विहार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ लिया. जिसमें 50 से 60 प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पार कराने के लिए ले जाया जा रहा था. गैरकानूनी तरीके से इन मजदूरों को छुपते-छुपाते बॉर्डर पार कराने की तैयारी की जा रही थी, जिसके लिए इनसे पैसे भी लिए गए थे.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान इस ट्रक को रोका और जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से सामान की जगह मजदूर निकले. उसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मजदूरों को चेतावनी देकर और समझा-बुझाकर उनके घरों तक छोड़ दिया है. और यह साफ कर दिया कि अगर वे दोबारा पकड़े जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.