नई दिल्लीः उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने खुद को स्पेनिश एक्टर मनु रियो बताने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि इंस्टाग्राम पर उसने एक लड़की को फंसाया. उसने पीड़ित को धमकी दी कि उसकी निजी तस्वीरें वायरल कर देगा. इसके बाद रुपए की मांग की गई. आरोपी से दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड बरामद किया है. (Blackmail on Instagram by pretending to be Spanish actor Manu Rios)
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि चांदनी चौक की रहने वाली 25 वर्षीय महिला नोएडा में कार्यरत है. उसने पोर्टल के माध्यम से गृह मंत्रालय को शिकायत दी थी, जहां से साइबर पुलिस स्टेशन को मामले की शिकायत मिली. पुलिस को पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने खुद को स्पेनिश एक्टर बताया था. इसके बाद वह पीड़िता का फ्रेंड बन गया. बाद में वह पीड़िता से उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगा. कुछ तस्वीरें उसने पीड़िता के साथ शेयर की, जिन्हें वायरल करने की धमकी दी.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद आरोपी का इंस्टाग्राम प्रोफाइल तलाशा गया. इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. आरोपी का नाम अबूजर रहमान है और उसकी उम्र 22 साल है.
ये भी पढ़ेंः महिला बनकर इंस्टाग्राम पर दिया मॉडलिंग का ऑफर, बोल्ड फोटो मंगवाए फिर किया ब्लैकमेल
आरोपी खुद को स्पेनिश एक्टर बताता है और अपनी हैंडसम लुक वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालता है. उसने एक स्पेनिश एक्टर मनु रियो की तस्वीरें गूगल से डाउनलोड करके अपने प्रोफाइल पर लगाई थी. अच्छी इंग्लिश बोल लेता है, लेकिन शक है कि वह इस तरह की हरकत दूसरी लड़कियों के साथ भी कर चुका है.