नई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे, जहां दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सहित तमाम पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान काफी संख्या में दिल्ली कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की.
अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में मेरा एक छोटा सा ऑफिस है जो किसी भी कार्यकर्ता के लिए 24 घंटे खुला है. मैं सड़क पर रहने वाला आदमी हूं और सड़कों पर ही मिलता हूं. मेरी खुशकिस्मती है कि कांग्रेस परिवार ने मुझे यह सम्मान दिया है. मैं सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. जब मैं नेता नहीं था तब भी मैं आम लोगों की आवाज उठाता रहता था.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मेरी आवाज को ताकत दी : इमरान प्रतापगढ़ी
अब मेरे पास पद और जिम्मेदारी दोनों हैं, जिस किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता को कोई भी मदद चाहिए, उनका भाई इमरान प्रतापगढ़ी उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है. मेरे दफ्तर का पता सबको पता है और यह चौबीसों घंटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए खुला है.