नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों द्वारा किसान संसद का आयोजन किया जा रहा है. किसान संसद के दूसरे दिन तीन कृषि कानूनों पर किसान संसद में चर्चा हुई. किसान नेताओं ने अपने बीच से ही एक किसान को कृषि मंत्री मनोनीत किया था. जिसने कृषि बिल से जुड़े सदस्यों के सवालों के जवाब दिए.
किसान संसद के दूसरे दिन पहले सत्र के अध्यक्ष हरदेव सिंह अर्शी ने की. उन्होंने बताया कि किसान संसद के पहले दिन तीन कृषि कानूनों पर किसानों द्वारा चर्चा की गई. किसानों के सवाल से किसानों द्वारा मनोनीत कृषि मंत्री बचते नजर आए. किसी भी सवाल का उन्होंने सही जवाब नहीं दिया. जिसके बाद सदन को यह चेतावनी देनी पड़ी कि कृषि मंत्री किसानों के सवालों का सही-सही जवाब दें.
लेकिन लगातार किसानों द्वारा मनोनीत कृषि मंत्री किसानों के सवालों से बचते नजर आए. सत्र के दौरान किसानों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बकाया गन्ने के भुगतान का मुद्दा भी उठाया लेकिन कृषि मंत्री के पास इसका कोई जवाब नहीं था. पूरे प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री किसानों के सवालों से बचते नजर आए क्योंकि कृषि मंत्री के पास किसानों के सवाल का कोई जवाब नहीं था.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest Live Updates: सिंघु बॉर्डर से किसान जंतर-मंतर के लिए रवाना
किसान नेताओं ने बताया कि किसान संसद आम दिनों की तरह 3 सत्र में चलेगी. पहले सत्र की अध्यक्षता हरदेव सिंह अर्शी और जगतार सिंह बाजवा ने की. दूसरे सत्र की अध्यक्षता वी वेंकटरमैया तेलंगाना और मुकेश चंद्र द्वारा की जाएगी. वहीं दिन के आखिरी सत्र की अध्यक्षता जगबीर सिंह चौहान और हरपाल सिंह बलारी द्वारा की जाएगी.
आपको बता दें कि जंतर-मंतर पर किसान संसद के दूसरे दिन तीन कृषि कानूनों पर चर्चा की जा रही है. किसान संसद के दूसरे दिन के पहले सत्र की अध्यक्षता जगतार सिंह बाजवा द्वारा की गई. उनके द्वारा पक्ष और विपक्ष के किसान नेताओं को मॉडरेट किया जा रहा है.