ETV Bharat / city

फर्जी दस्तावेजों पर दिलवाता था लोन, एजेंट हुआ गिरफ्तार - आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली एजेंट गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेजों पर लोन दिलवाने वाले एक एजेंट को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ग्यासु को सीबीआई इससे पहले फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है.

agent arrested for loan on forged documents
एजेंट हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 6:19 PM IST

नई दिल्ली: फर्जी दस्तावेजों पर लोन दिलाने वाले एक एजेंट को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चार लोगों को लगभग 20 लाख रुपये का लोन फर्जी दस्तावेजों पर दिलाया था और इसके लिए लगभग सात लाख रुपये कमीशन लिया. वह खुद एक दर्जन बैंकों से फर्जी दस्तावेज पर लोन ले चुका है. पुलिस इस पूरे मामले में बैंक कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है.

एजेंट हुआ गिरफ्तार
संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड की तरफ से राजीव गुप्ता ने आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि लाजपत नगर शाखा से राजवीर सिंह ने 4.5 लाख रुपये का लोन लिया था. इसके लिए उसने प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज जमा कराएं. इस लोन के लिए गारंटी देने वाले दिनेश कुमार और ईश्वर सिंह द्वारा जमा कराई गई सैलरी स्लिप एवं अन्य दस्तावेज भी फर्जी निकले. आरोपी ग्यासा राम वह लोन एजेंट था जिसने यह लोन दिलवाया था. लोन लेने के बाद उस व्यक्ति ने किश्त चुकाना बंद कर दिया. इस बाबत अमर कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच बाद में आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई.

एजेंट को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार

छानबीन के दौरान पता चला कि दिनेश कुमार, ईश्वर सिंह और लक्ष्मण सिंह ने भी पांच-पांच लाख रुपये का लोन इस बैंक से लिया है. इन सभी लोन के लिए ग्यासा राम को कुल लोन राशि में से लगभग 7.5 लाख रुपये मिले थे. साक्ष्य जमा करने के बाद एसीपी अमरदीप सहगल की देखरेख में इंस्पेक्टर नितिन की टीम ने ग्यासा राम को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा लक्ष्मण सिंह और बैंक अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है.

एक दर्जन से ज्यादा फर्जी लोन ले चुका है आरोपी

गिरफ्तार किए गए ग्यासी राम को पहले फर्जीवाड़े के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में उसे 6 साल की सजा भी हुई थी. उसके खिलाफ अलीपुर, अमर कॉलोनी थाने में भी जालसाजी के मामले दर्ज हैं. उसने दर्जनभर बैंक से भी लोन ले रखे हैं जिन्हें वह नहीं चुका रहा था. पुलिस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: फर्जी दस्तावेजों पर लोन दिलाने वाले एक एजेंट को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चार लोगों को लगभग 20 लाख रुपये का लोन फर्जी दस्तावेजों पर दिलाया था और इसके लिए लगभग सात लाख रुपये कमीशन लिया. वह खुद एक दर्जन बैंकों से फर्जी दस्तावेज पर लोन ले चुका है. पुलिस इस पूरे मामले में बैंक कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है.

एजेंट हुआ गिरफ्तार
संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड की तरफ से राजीव गुप्ता ने आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि लाजपत नगर शाखा से राजवीर सिंह ने 4.5 लाख रुपये का लोन लिया था. इसके लिए उसने प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज जमा कराएं. इस लोन के लिए गारंटी देने वाले दिनेश कुमार और ईश्वर सिंह द्वारा जमा कराई गई सैलरी स्लिप एवं अन्य दस्तावेज भी फर्जी निकले. आरोपी ग्यासा राम वह लोन एजेंट था जिसने यह लोन दिलवाया था. लोन लेने के बाद उस व्यक्ति ने किश्त चुकाना बंद कर दिया. इस बाबत अमर कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच बाद में आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई.

एजेंट को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार

छानबीन के दौरान पता चला कि दिनेश कुमार, ईश्वर सिंह और लक्ष्मण सिंह ने भी पांच-पांच लाख रुपये का लोन इस बैंक से लिया है. इन सभी लोन के लिए ग्यासा राम को कुल लोन राशि में से लगभग 7.5 लाख रुपये मिले थे. साक्ष्य जमा करने के बाद एसीपी अमरदीप सहगल की देखरेख में इंस्पेक्टर नितिन की टीम ने ग्यासा राम को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा लक्ष्मण सिंह और बैंक अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है.

एक दर्जन से ज्यादा फर्जी लोन ले चुका है आरोपी

गिरफ्तार किए गए ग्यासी राम को पहले फर्जीवाड़े के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में उसे 6 साल की सजा भी हुई थी. उसके खिलाफ अलीपुर, अमर कॉलोनी थाने में भी जालसाजी के मामले दर्ज हैं. उसने दर्जनभर बैंक से भी लोन ले रखे हैं जिन्हें वह नहीं चुका रहा था. पुलिस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर पूछताछ कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.