नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हो सकती है. बता दें कि जेएनयू में एडमिशन के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
वहीं यह प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जा रही है. इच्छुक छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है. बता दें कि अभी तक जेएनयू प्रशासन की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया हैं
सहायता केंद्र खोला गया
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा में छात्रों के आवेदन से लेकर परीक्षा की तैयारी तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जेएनयू इकाई ने छात्रों की मदद करने का फैसला किया है.
वहीं इसको लेकर एबीवीपी जेएनयू इकाई के मंत्री गोविंद ने बताया कि 'जो छात्र जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उनके लिए एक सहायता केंद्र खोला गया है जिसमें उन्हें पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी कि किस तरह से वह एडमिशन के लिए आवेदन करें और कैसे परीक्षा की तैयारी करें'.
दिल्ली सहित देश अन्य हिस्सों में नि:शुल्क कोचिंग
एबीवीपी जेएनयू इकाई के मंत्री गोविंद ने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में साउथ कैंपस, नॉर्थ कैंपस, कालकाजी कैंपस के अलावा और भी जगहों पर सेंटर खोले जाएंगे.
साथ ही वाराणसी, पटना, प्रयागराज, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक सहित करीब 10 शहरों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी उन छात्रों को दी जाएगी, जो जेएनयू में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक हैं'.
गोविंद ने कहा कि 'इस क्लास के लिए प्रोफेसरों की एक टीम बनाई गई है जो कि छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग देंगे. उन्होंने कहा कि एडमिशन के लिए जेएनयू प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी होते ही यह नि:शुल्क क्लास शुरु कर दी जाएगी'.