नई दिल्लीः जहांगीर पुरी में अतिक्रमण पर बुलडाेजर चलाये जाने के काफी बवाल हुआ. सुप्रीम काेर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने के काम ताे रुक गया है लेकिन राजनीतिक विवाद जारी है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गुरुवार काे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल और दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान को पत्र लिखकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार पत्र में लिखा गया है कि 'आपके क्षेत्र में जो भी असामाजिक तत्वों को स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में विभिन्न इलाकों बड़ी संख्या में अवैध अतिक्रमण किया हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली लैंडफिल साइट पर आग की घटनाएं राेकने काे अपनाया जाएगा मुंबई का गैस सकिंग मॉडल
इन असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करके उन सभी पर बुलडोजर चलवाया जाए. सख्त से सख्त कार्यवाही शीघ्र की जाए. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के पत्र के बाद अब इस पूरे मामले पर राजनीति और तेज होने की उम्मीद है.