नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार सियासी माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली नगर निगम के द्वारा लगातार राजधानी दिल्ली के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में बीते दो दिन से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम कमिश्नर संजय गोयल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से वार्ड नंबर 46 मंगोल पुरी, वाई-1 ब्लॉक से अस्थायी अतिक्रमण कार्रवाई के बाद हटा दिया है.
इस अभियान में निगम के अधिकारियों के द्वारा एक जेसीबी, एक बुलडोजर की मदद से लकड़ी के काउंटर, पाइप, पांच तंदूर, 15 पक्के थड़े समेत लगभग 66 अस्थायी संरचनाओं को बनाकर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया. अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान तीन डंपर ट्रकों व निगम कर्मचारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था.
मंगलवार के इस पूरे अभियान में निगम के प्राथमिक विद्यालय कंझावाला मार्ग तक करीब 266 मीटर सड़क को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. साथ ही आसपास के पार्कों में अवैध पार्किंग को भी बंद कर और खाली करवाया गया और 0.79 एकड़ (3200 वर्ग मीटर) क्षेत्र को खाली करवाया गया.
रोहिणी क्षेत्र के लाइसेंस विभाग, अभियांत्रिकी विभाग एवं बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त टीम के रूप में अतिक्रमण को हटाया गया. मंगलवार की कार्रवाई यातायात सुगम बनाने और पैदल मार्ग से अतिक्रमण हटाने का एक प्रयास है.
निगम द्वारा पहले भी मंगोल पुरी क्षेत्र में 17 सितंबर 2021 से 1 अक्टूबर 2021 और 7 जनवरी 2022 को अवैध कब्जे को हटाने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया था.
सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के अतिक्रमण हटाने के अभियान स्थानीय पुलिस को पूर्व सूचना के साथ एमसीडी अधिनियम, 1957 की धारा 321/322/323/325 के तहत निगम द्वारा सभी वार्डों/जोनों में नियमित रूप से नोटिस/बिना नोटिस के नियमित रूप से किए जाते हैं.
कमिश्नर संजय गोयल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान उत्तरी दिल्ली नगर निगम की एक नियमित प्रक्रिया है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरह ही दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा भी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई. दक्षिणी निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी, वसंत कुंज, रघुवीर नगर में सड़कों व फुटपाथ पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. कार्रवाई के दौरान अस्थायी ढ़ांचों, अवैध होर्डिंग को हटाया गया व अवैध रूप से सड़क पर खड़े किये गये वाहनों व वस्तुओं को भी जब्त किया गया. दक्षिणी निगम द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर इन प्रयासों से विभिन्न प्रकार के जटिल अतिक्रमण को हटाया गया. विशेष रूप से सड़कों व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है, ताकि पैदल चालकों व वाहनों का आना जाना सुगम हो सके.
सेंट्रल जोन के न्यू फ्रैइस कॉलोनी क्षेत्र में दक्षिणी निगम की टीम ने पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया तथा अस्थायी ढांचों व फुटपाथ और सरकारी जमीन पर बनायी गयी अवैध बाउड्री वॉल को हटाया. कार्रवाई के दौरान लगभग 2 किमी तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसके अतिरिक्त 12 शैड़ हटाये गये और घरों के सामने जाली से की गयी घेराबंदी को हटाया गया. साउथ जोन के वसंत कुंज क्षेत्र की डी-1, डी-2 मार्किट, चर्च रोड, मसूदपुर रोड व आसपास के क्षेत्रों से अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया. कार्रवाई के दौरान लगभग 3000 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया और 49 वस्तुओं को जब्त किया गया.
पश्चिमी जोन के रघुवीर क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया और अवैध स्थायी व अस्थायी ढाँचों को सरकारी भूमि से हटाया गया. इस कार्रवाई के तहत 1000 मी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और 11 वस्तुओं व 1 वाहन को जब्त किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप