नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए गुरुवार यानि 15 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया गया है. गुरुवार से ही तमाम एजेंसियों ने इस पर काम करते हुए उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है. साउथ एमसीडी की ओर से दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी तक को नोटिस जारी किया गया है.
'विशेष कार्रवाई की गई है'
साउथ एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगम के नजफगढ़ जोन में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए विशेष कार्रवाई की गई है. यहां एनजीटी एक्ट और डीएमसी एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन के मामलों में चालान और नोटिस जारी किए गए हैं. द्वारका में निर्माण सामग्री को ढककर न रखने पर कंस्ट्रक्शन फर्म पर 50000 रुपये का एनजीटी चालान किया गया. हॉटस्पॉट के आसपास अतिक्रमण हटाया गया और 15 वाहनों को जब्त किया गया, जिन्हें छुड़वाने के लिए उनके मालिकों से लगभग ढाई लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.
कड़ी कार्रवाई शुरू
बताया गया कि इलाके में निर्माण गतिविधियों और कचरे को जलाए जाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके लिए दो नाइट पेट्रोलिंग टीमों को तैनात किया गया है, ताकि रात में कूड़ा जलाने के मामलों को कम किया जा सके. इसके साथ ही यहां वॉटर स्प्रिंकलिंग और मैकेनिकल स्वीपर के काम पर जोर दिया जा रहा है.