नई दिल्ली: राजधानी के सभी जिलों में अवैध धारदार मांझा के खिलाफ अभियान चला कर इसे बेचने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी क्रम में द्वारका जिले में भी आमजनों की सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से की गई कार्रवाई में द्वारका नॉर्थ और डाबड़ी थाने की पुलिस टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई में कुल चार लोगों को पकड़ा है, जो अवैध धारदार मांझा की बिक्री में लिप्त थे.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान ककरौला के मोहम्मद फहीम, नीरज, डाबड़ी के राजू और महावीर एन्क्लेव के महबूब के रूप में हुई है. इनसे कुल 41 रॉल धारदार अवैध मांझा बरामद किया गया है. डीसीपी ने बताया कि, 27 से 29 जुलाई के बीच द्वारका नॉर्थ और डाबड़ी थाने के एएसआई कुलबीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मंजीत सिंह, अनिल, राजू राम, सत्य प्रकाश, हरि प्रकाश, कॉन्स्टेबल मंजीत और करण की टीम इलाके में पट्रोलिंग के दौरान पतंग और मांझा बेचने वालों की जांच में जुटे हुए थे.
इसी क्रम में पुलिस टीमों को अवैध मांझा बेच रहे 04 लोगों के बारे में जानकारी मिली थी। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीमों ने चार दुकानों पर छापेमारी कर दुकानदारों को हिरासत में लिया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस कुल 41 रॉल अवैध मांझा भी बरामद किया। जिसे जब्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और आईपीसी की धारा 188 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप