नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहे जाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहे जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर चुनाव प्रचार करने का फैसला लिया है.
'सीएम को आतंकवादी कहना उचित नहीं'
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो चलता रहता है. लेकिन किसी मुख्यमंत्री को आतंकवादी कहना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. एक ऐसा इंसान जिसने आईआईटी से पढ़ाई की हो, इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर राजनीति के क्षेत्र में आया और बीते 5 साल के दौरान दिल्ली की दशा सुधार दी. वैसे मुख्यमंत्री को आतंकवादी कहना भाजपा की निचले स्तर की राजनीति को दर्शाता है.
चुनाव के दिन तक काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रचार
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपना विरोध दर्ज कराने के लिए आज से चुनाव के दिन तक काली पट्टी बांधकर प्रचार करेंगे. हम लोग शांतिप्रिय आदमी है और अपने काम में विश्वास रखते हैं. इसलिए विरोध जताने के लिए हम काली पट्टी बांधकर चुनाव प्रचार करेंगे.