ETV Bharat / city

ओखला विधानसभा: देर रात तक प्रचार में जुटे AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान

ओखला विधानसभा से आप के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान चुनाव के आखिरी मोड़ में जमकर जनसंपर्क में लगे हैं. वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि ओखला में अमानतुल्ला की हवा है इसलिए ज्यादातर वोट पार्टी के हक में आएंगे.

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:14 AM IST

AAP candidate Amanatullah Khan campaigning in Okhla Assembly for delhi election 2020
ओखला में आप का प्रचार

नई दिल्ली: ओखला विधानसभा से आप के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान चुनाव के आखिरी मोड़ में जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वह लोगों को आप के पक्ष में वोट डालने के की अपील भी कर रहे हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर- घर जाकर वोटर पर्ची बांट रहे हैं ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत ना हो. कार्यकर्ताओं ने हर पार्टी कार्यालय के बाहर बूथ भी बनाया है जहां लोग आकर अपने वोटर कार्ड में हुई गलतियों को भी ठीक करवा रहे हैं.

देररात तक चला प्रचार का दौर
ओखला विधायक अमानतुल्लाह ने तैमूर नगर, तिकाना पार्क और जलोला में गांव में जाकर देर रात तक लोगों से मुलाकात की. उन्होंने वन टू वन जनता से मौके पर बात की और उन्हें की अपनी रणनीति भी बताई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि ओखला में अमानतुल्ला की हवा है इसलिए ज्यादातर वोट पार्टी के हक में आएंगे.

नई दिल्ली: ओखला विधानसभा से आप के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान चुनाव के आखिरी मोड़ में जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वह लोगों को आप के पक्ष में वोट डालने के की अपील भी कर रहे हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर- घर जाकर वोटर पर्ची बांट रहे हैं ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत ना हो. कार्यकर्ताओं ने हर पार्टी कार्यालय के बाहर बूथ भी बनाया है जहां लोग आकर अपने वोटर कार्ड में हुई गलतियों को भी ठीक करवा रहे हैं.

देररात तक चला प्रचार का दौर
ओखला विधायक अमानतुल्लाह ने तैमूर नगर, तिकाना पार्क और जलोला में गांव में जाकर देर रात तक लोगों से मुलाकात की. उन्होंने वन टू वन जनता से मौके पर बात की और उन्हें की अपनी रणनीति भी बताई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि ओखला में अमानतुल्ला की हवा है इसलिए ज्यादातर वोट पार्टी के हक में आएंगे.

Intro:नई दिल्ली। ओखला विधानसभा एमएलए अमानतुल्लाह खान चुनाव के आखिरी मोड़ पर जमकर जनसंपर्क में लगे हैं इस दौरान वह हर एक कोशिश कर लोंगों को वोट डालने के लिये गुज़ारिश कर रहे हैं। ओखला की तमाम आवाम को अपने काम को नुक्कड़-गली महौल्ला जाकर समझाते दिखाई दे रहे हैं कि पार्टी ने पिछले पांच सालों में कितना काम किया है।Body:दरअसल चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही सभी दलों में अफरा तफरी मची हुई है कि किस तरह से वह जनता को अपने कामों को बेहतर बताकर दूसरे दलों से ज्यादा वोट जुटा सकें। ओखला से आम आदमी पार्टी के लोग अब चुनाव के दिन कम रह जाने के बाद घर- घर जाकर वोटर पर्ची बांट रहे हैं ताकि लोंगो को वोट डालने में दिक्कत ना हो। इसके साथ आम आदमी पारटी के कार्यकर्ता पूरे ओखला विधानसभा की पर्चियों को एक लिफाफे में डालकर सभी के घर पते पर भेज रहे हैं कार्यकर्ताओं ने हर पार्टी कार्यलय के बाहर लोंगों की सुविधाओं के लिये बूथ भी बनाया जहां लोग आकर अपने वोटर कार्ड में मिस्टेक्स को भी ठीक करा रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ओखला में अमानतुल्ला की हवा है इसलिये ज्यादातर वोट पार्टी के हक में आयेंगे।Conclusion:आपको बता दें कि ओखला विधायक अमानतुल्लाह ने तैमूर नगर, तिकाना पार्क और जलोला में गांव में जाकर देर रात तक लोंगों से मुलाकात की और तमाम पार्टियों से ज्यादा काम करने की पेशकश कर लोंगों का दिल जीता। उन्होंने वन टू वन जनता से मोके पर बात की और उन्हे आगे काम की रणनीति भी बताई।
Last Updated : Feb 3, 2020, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.