नई दिल्ली: ओखला विधानसभा से आप के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान चुनाव के आखिरी मोड़ में जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वह लोगों को आप के पक्ष में वोट डालने के की अपील भी कर रहे हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर- घर जाकर वोटर पर्ची बांट रहे हैं ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत ना हो. कार्यकर्ताओं ने हर पार्टी कार्यालय के बाहर बूथ भी बनाया है जहां लोग आकर अपने वोटर कार्ड में हुई गलतियों को भी ठीक करवा रहे हैं.
देररात तक चला प्रचार का दौर
ओखला विधायक अमानतुल्लाह ने तैमूर नगर, तिकाना पार्क और जलोला में गांव में जाकर देर रात तक लोगों से मुलाकात की. उन्होंने वन टू वन जनता से मौके पर बात की और उन्हें की अपनी रणनीति भी बताई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि ओखला में अमानतुल्ला की हवा है इसलिए ज्यादातर वोट पार्टी के हक में आएंगे.