नई दिल्ली : दिल्ली में नवरात्र के दौरान रामलीला की भी धूम होती है. हालांकि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते रामलीला के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. यह हाल तब है जब नवरात्र शुरू होने में 14 दिन का भी समय नहीं बचा है. ऐसे में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर रामलीला के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है.
अनलॉक-5 में जारी दिशा-निर्देश का हवाला
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि 30 सितंबर को अनलॉक-5 के दिशा-निर्देश गृहमंत्रालय ने जारी कर दिए हैं. इसमें धार्मिक व सामाजिक आयोजन खुले ग्राउंड में होने की बात कही गई है. उनके लिए राज्य सरकारों को दिशा-निर्देश बनाने को कहा गया है.
रामलीला आयोजन के पक्ष में बीजेपी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग व गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए रामलीला के आयोजन के बारे में अनुरोध किया है. उन्होंंने कहा कि दिल्ली धार्मिक महासंघ लगातार उनसे संपर्क कर रहा है.
विभिन्न विभागों से लेनी होती है अनुमति
इस माह 17 अक्टूबर से रामलीला प्रारंभ होनी है, परंतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी ना होने के कारण विभिन्न विभागों द्वारा ग्राउंड की बुकिंग प्रारंभ नहीं हो पा रही है. कम समय में रामलीला व दशहरा के आयोजक कैसे यह सारी औपचारिकताएं पूरी करेंगे वह कठिन होता जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे रामलीला के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दें.