नई दिल्ली: राजधानी के एयरपोर्ट(airport in delhi) पर कस्टम की टीम ने एक किलो 800 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. जिसे तस्करी कर दुबई से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट(IGI international airport) के टर्मिनल-3 तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम ने एक भारतीय यात्री को भी गिरफ्तार किया है.
दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने फ्लाइट नम्बर एफ.जेड 8197 से शक के आधार पर एक संदिग्ध से पूछताछ करके उससे तलाशी ली. आरोपी यात्री के पास से दो गोल्ड बार बरामद किए गए हैं. जिसमें से एक बार का वजन एक किलोग्राम और दूसरे कट-बार का वजन 800 ग्राम है. बरामद गोल्ड का कुल वजन एक किलो 800 ग्राम है और इसकी कीमत 79 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है. कस्टम टीम(custom officials) ने गोल्ड को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढे़ं: नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी कोर्ट की छठी मंजिल से कूदा, मौत
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप