नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. ऐसे मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. कृष्णा नगर में रहने वाले 50 साल के शख्स मुह के कैंसर से जूझ रहें है, लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है.
प्रीति नागपाल ने बताया कि वह गुलशन को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले गई लेकिन वहां भर्ती करने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद वह गुलशन को लेकर दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ले गई लेकिन वहाँ भी दाखिल नहीं किया गया.
प्रीति नागपाल ने बताया कि गुलशन की हालत गंभीर है लेकिन उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. उनके पास इतने पैसे नहीं कि वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सके. नागपाल ने कहा कि उन्होंने गुलशन के इलाज के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ट्वीट किया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.