नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बीच प्रवासी मजदूरों की समस्या को खत्म करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी सिलसिले में आज पश्चिमी दिल्ली में जिला प्रशासन द्वारा 400 प्रवासी मजदूरों को सुबह से ही कड़ी जांच और थर्मल स्क्रीनिंग के बीच बसों में भरकर के रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया जा रहा है.
इन मजदूरों को बिहार के भागलपुर, सहरसा, जम्मू के उधमपुर और बेंगलुरु में भेजा जाएगा. वहीं मौके पर अपनी टीम के मौजूद वेस्ट दिल्ली के एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत को एक्सक्लूसिव जानकारी दी.
डिस्टेंस मेंटेन करवा रहे सिविल डिफेंस के जवान
सिविल डिफेंस के ट्रेनिंग ग्राउंड में एक ओर लाइन से बसें खड़ी हैं, तो दूसरी तरफ अपने घरों को जाने वाले लोग मेडिकल जांच के बाद अपने कागजात पूरा करवा रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए सिविल डिफेंस के जवान भी तैनात किए गए.
'कंप्लीट स्क्रीनिंग के बाद भेज रहे स्टेशन'
एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तीन ट्रेनें बिहार के लिए, उधमपुर के लिए और बेंगलुरु के लिए रवाना की जा रही हैं. उसके लिए जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, ऐसे करीब 400 लोगों को वेस्ट दिल्ली से कंप्लीट स्क्रीनिंग करने के बाद बसों के द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है.
जिनमें से 100 लोगों को रवाना किया जा चुका है, जबकि अभी 150 लोगों को और शाम के समय अन्य 150 लोगों को रवाना किया जाएगा. ये पूरी प्रक्रिया राजा गार्डन स्थित सिविल डिफेंस के ट्रेनिंग ग्राउंड में की जा रही है.