नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर बनी हुई है. कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा बीते दिन के 24 हजार से बढ़कर आज 26 हजार को पार कर गया है. वहीं मौत के आंकड़े पहली बार 300 को पार कर गए हैं. यानी बीते 24 घंटे के दौरान हर घंटे 12 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण दर भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 36.24 फीसदी हो गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर अभी 9.57 फीसदी है. यह 30 अक्टूबर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. 30 अक्टूबर को सक्रिय मरीजों की दर 9.88 फीसदी थी.
24 घंटे में आए 26,169 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार घटती यह दर 89.04 फीसदी पर पहुंच गई है. यह 13 नवम्बर 2020 के बाद से सबसे कम है. 13 नवम्बर को यह दर 89.1 फीसदी थी. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 26,169 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 9,56,348 हो गया है. मौत के मामले आज पहली बार 300 को पार कर गए हैं. बीते 24 घंटे में 306 मरीजों की मौत हुई है.
सक्रिय मरीज 91 हजार से ज्यादा
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 13,193 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.38 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 19,600 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 8,51,537 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. पहली बार यह आंकड़ा 91 हजार को पार कर गया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना से संक्रमित
46 हजार मरीज होम आइसोलेशन में
अभी दिल्ली में कुल 91,618 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. इधर, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह आंकड़ा पहली बार 46 हजार के पार पहुंच गया है. अभी होम आइसोलेशन में 46,585 मरीज हैं. बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 20,191 बेड्स में से 18,154 पर अभी मरीज हैं और 2037 बेड्स खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड्स में से 588 पर मरीज हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में वेंटिलेटर के महज 4, तो ICU के 11 बेड खाली
24 घंटे में 72 हजार 208 टेस्ट
कोरोना के कम गम्भीर मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अभी 4937 बेड्स खाली हैं, वहीं कोविड हेल्थ सेंटर के 196 बेड्स में से 122 बेड्स पर मरीज हैं और 74 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अब 22 हजार हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 72,208 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 48346 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 23,862 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,65,56,208 हो गया है.