नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1024 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या 16281 हो गई है. बीते 24 घंटे में मौत के 13 मामले रिकॉर्ड हुए हैं और इसके बाद दिल्ली में कोरोना से हुई कुल मौत का आंकड़ा 316 पर पहुंच चुका है.
-
Delhi records highest single day spike in #COVID19 positive cases with 1024 cases, taking the total number of cases to 16,281: Directorate General of Health Services, Delhi pic.twitter.com/xg4rxVphgK
— ANI (@ANI) May 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi records highest single day spike in #COVID19 positive cases with 1024 cases, taking the total number of cases to 16,281: Directorate General of Health Services, Delhi pic.twitter.com/xg4rxVphgK
— ANI (@ANI) May 28, 2020Delhi records highest single day spike in #COVID19 positive cases with 1024 cases, taking the total number of cases to 16,281: Directorate General of Health Services, Delhi pic.twitter.com/xg4rxVphgK
— ANI (@ANI) May 28, 2020
इसके अलावा 24 घंटे में 231 लोग ठीक भी हुए हैं और अब तक दिल्ली में कुल 7495 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी 8470 एक्टिव केस हैं. वहीं भारत में 6566 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 24 घंटे के भीतर कुल 194 लोगों की मौत हुई है, जो बीती पांच मई के रिकॉर्ड की बराबरी है. इसके साथ ही देश में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1,58,333 हो चुकी है. जबकि अब तक 4,531 मरीजों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या 86 हजार के पार 86,110 हो गई है. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 67,692 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है, जो बढ़कर 42.75 फीसदी पहुंच गया है जबकि देश में मरीजों की मौत की दर लगातार दूसरे दिन 2.86% पर टिकी हुई है.