लंदन : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) में सोमवार से हफ्ते भर के लिए काम बंद हो गया. कंपनी ने इस बंदी के बारे में साल की शुरुआत में ही घोषणा कर दी थी. हालांकि, ब्रेक्जिट पर दुबारा जनमत संग्रह की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अपना एक अहम मुद्दा बना लिया है.
जेएलआर ने एक बयान में कहा कि ब्रेक्जिट होने की संभावना के चलते कुछ व्यवधान हो सकता है, इसलिए वह आठ से 12 अप्रैल तक अपना उत्पादन बंद रखेगी. कंपनी ने अपने कारखाने में सोमवार से कामकाज बंद कर दिया। इससे कंपनी के हजारों कर्मचारी प्रभावित हुए हैं.
ब्रिटेन की लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के ब्रेक्जिट मुद्दे पर बोलने वाले प्रवक्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री टेरेसा मे ब्रेक्जिट को लेकर दबाव जारी रखती हैं तो इस तरह की भयंकर त्रासदी सामने आने का यह संकेत हो सकता है."
यह पार्टी बेक्जिट के मामले में एक बार फिर जनमत संग्रह किये जाने के पक्ष में है.
ये भी पढ़ें : तेल ब्लॉक के लिये बोली लगाने की समयसीमा 15 मई तक बढ़ी