ETV Bharat / business

Anil Agarwal : देश के ये बड़े बिजनेस टाइकून हैं लिट्टी- चोखा के दिवाने, संपत्ति जानकर होंगे हैरान! - वेदांता ग्रुप

बिजनेस टायकून की लिस्ट में शामिल Vedanta Group के चैयरमैन अनिल अग्रवाल किसी पहचान के मोहताज नहीं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी फोटो शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने पसंदीदा खाने के साथ अपनी फोटो शेयर की और उसे दुनिया का बेस्ट खाना बताया. पढ़ें पूरी खबर...

Vedanta Group Chairman Anil Agarwal
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 5:10 PM IST

नई दिल्ली : देश के जाने- माने बिजनेसमैन और वेदांता ग्रुप के चैयरमैन अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वह आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प फोटो ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करते रहते हैं. जो उनके जीवन से जुड़ा रहता है. हाल ही में जब वह अपने गांव या घर बिहार गए थे. उसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा.

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट की, जिसमें वह अपने हाथों में एक थाली लिए नजर आ रहे हैं. उस थाली में लिट्टी- चोखा, धनिया की चटनी और बैंगन का चोखा है. जिसे खाकर वह बहुत खुश होते हैं. इस फोटो के साथ वह कैप्शन लिखते हैं- आप सबको ये पता ही है कि अंग्रेजी मेरी पहली भाषा नहीं है, लेकिन मुझे 'होमसिक' का मतलब तब समझ आया जब मुझे काम की वजह से बिहार छोड़ कर जाना पड़ा....बिहार के बारे में जितना कहा जाए कम है. यहां की हर बात दुनिया से हट कर है... जैसे ही बिहार का रोड साइन दिखना शुरू होता है, मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है....

बिहार जाकर बचपन के पलों को किया याद : मेरे लिए बिहार आने का मतलब होता है बचपन की उन यादों में खो जाना जो प्यार, खुशी और अच्छे खाने से भरी हैं. कुछ समय पहले मुझे उन गलियों में जाने का मौका मिला जहां मैंने अपना बचपन बिताया था....और मैंने पहुंचते ही सबसे पहले लिट्टी खायी... धनिया चटनी और बैंगन चोखा के साथ...एकदम लाजवाब.

  • As you all know, english isn't my first language but i understood the meaning of the word 'homesick' when i had to leave bihar for work.
    There aren’t enough words to explain my love for this place. Yahan ki har baat duniya se hatt kar hai.. (1/4) pic.twitter.com/dgOzwDdCbI

    — Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लिट्टी- चोखा की थाली को बताया बेस्ट : मुझे अभी भी याद है कैसे सर्दियों के दिनों में हम सब बच्चे आग के सामने बैठ जाते थे और लिट्टी चोखा बनाने में अपने बड़ों की मदद करते थे. पूरी दुनिया देख ली, लेकिन इससे अच्छा खाना नहीं मिला.... कहा जाता है ना, जहां आपका दिल लगे, वो ही आपका घर है. मेरा दिल, मेरा बचपन, मेरा सब कुछ इस खाने की थाली में है....

बिहार से लंदन तक का सफर किया तय : वेदांता ग्रुप के चैयरमैन अनिल अग्रवाल बिहार से हैं. कबाड़ के धंधे से छोटा व्यापार शुरू करके अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने माइंस व मेटल के सबसे बड़े कारोबारी बनने तक का सफर तय किया. इस सफर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन हार न मानते हुए बिहार से लंदन तक का सफर तय किया और आज बिहार के सबसे अमीर आदमी है. उनकी नेटवर्थ 30,000 करोड़ रुपये है. भविष्य में वह भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी हाथ आजमाने वाले हैं. वह खुशमिजाज और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले इंसान हैं. ट्वीटर पर उनके 1.66 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

पढ़ें : Investment Tips : जानें क्या है VPF अकाउंट, इसमें निवेश करना कब शुरू करें

नई दिल्ली : देश के जाने- माने बिजनेसमैन और वेदांता ग्रुप के चैयरमैन अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वह आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प फोटो ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करते रहते हैं. जो उनके जीवन से जुड़ा रहता है. हाल ही में जब वह अपने गांव या घर बिहार गए थे. उसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा.

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट की, जिसमें वह अपने हाथों में एक थाली लिए नजर आ रहे हैं. उस थाली में लिट्टी- चोखा, धनिया की चटनी और बैंगन का चोखा है. जिसे खाकर वह बहुत खुश होते हैं. इस फोटो के साथ वह कैप्शन लिखते हैं- आप सबको ये पता ही है कि अंग्रेजी मेरी पहली भाषा नहीं है, लेकिन मुझे 'होमसिक' का मतलब तब समझ आया जब मुझे काम की वजह से बिहार छोड़ कर जाना पड़ा....बिहार के बारे में जितना कहा जाए कम है. यहां की हर बात दुनिया से हट कर है... जैसे ही बिहार का रोड साइन दिखना शुरू होता है, मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है....

बिहार जाकर बचपन के पलों को किया याद : मेरे लिए बिहार आने का मतलब होता है बचपन की उन यादों में खो जाना जो प्यार, खुशी और अच्छे खाने से भरी हैं. कुछ समय पहले मुझे उन गलियों में जाने का मौका मिला जहां मैंने अपना बचपन बिताया था....और मैंने पहुंचते ही सबसे पहले लिट्टी खायी... धनिया चटनी और बैंगन चोखा के साथ...एकदम लाजवाब.

  • As you all know, english isn't my first language but i understood the meaning of the word 'homesick' when i had to leave bihar for work.
    There aren’t enough words to explain my love for this place. Yahan ki har baat duniya se hatt kar hai.. (1/4) pic.twitter.com/dgOzwDdCbI

    — Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लिट्टी- चोखा की थाली को बताया बेस्ट : मुझे अभी भी याद है कैसे सर्दियों के दिनों में हम सब बच्चे आग के सामने बैठ जाते थे और लिट्टी चोखा बनाने में अपने बड़ों की मदद करते थे. पूरी दुनिया देख ली, लेकिन इससे अच्छा खाना नहीं मिला.... कहा जाता है ना, जहां आपका दिल लगे, वो ही आपका घर है. मेरा दिल, मेरा बचपन, मेरा सब कुछ इस खाने की थाली में है....

बिहार से लंदन तक का सफर किया तय : वेदांता ग्रुप के चैयरमैन अनिल अग्रवाल बिहार से हैं. कबाड़ के धंधे से छोटा व्यापार शुरू करके अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने माइंस व मेटल के सबसे बड़े कारोबारी बनने तक का सफर तय किया. इस सफर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन हार न मानते हुए बिहार से लंदन तक का सफर तय किया और आज बिहार के सबसे अमीर आदमी है. उनकी नेटवर्थ 30,000 करोड़ रुपये है. भविष्य में वह भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी हाथ आजमाने वाले हैं. वह खुशमिजाज और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले इंसान हैं. ट्वीटर पर उनके 1.66 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

पढ़ें : Investment Tips : जानें क्या है VPF अकाउंट, इसमें निवेश करना कब शुरू करें

Last Updated : Apr 15, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.