ETV Bharat / business

20 साल बाद टाटा लेकर आ रही IPO, जानें क्या है प्राइस रेंज

करीब दो दशक बाद टाटा अपना एक और आईपीओ जारी करने वाला है. इसको लेकर बाजार निवेशकों में काफी हलचल भी है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस रेंज 475-500 रुपये तय किया है. पढ़ें पूरी खबर...(Tata Technologies, IPO, initial public offer, lot size, Tata Capital Growth Fund, Tata Motors, Alpha TC Holdings, Tata Tech IPO size)

Tata Technologies IPO
टाटा टेक्नोलॉजीज IPO
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 12:07 PM IST

नई दिल्ली: टाटा टेक्नोलॉजीज 20 साल बाद अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इसको लेकर निवेशकों के मन में काफी उत्सुकता भी है. कंपनी ने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का प्राइस रेंज 475 से 500 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है. टाटा मोटर्स की ब्रांच के आईपीओ का आकार 3,042.5 करोड़ रुपये होगा, जबकि कंपनी का मूल्य 20,283 करोड़ रुपये होगा. किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट आकार 30 शेयर है.

कब लॉन्च होगा IPO?
टाटा टेक्नोलॉजीज 22 नवंबर को अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लॉन्च करेगी और 24 नवंबर को बंद होगी. लगभग दो दशकों में टाटा समूह की किसी कंपनी द्वारा पहली पहली शेयर बिक्री होगी. भारत के सबसेवैल्यू ग्रुप का आखिरी आईपीओ 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का था. आईपीओ में 60.85 मिलियन शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल होगी. बेचने वाले शेयरधारकों में टाटा मोटर्स अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड शमिल हैं.

टाटा ने IPO साइज में की कटौती
वहीं, टाटा टेक ने अपने आईपीओ के आकार में एक तिहाई से अधिक की कटौती की है. इससे पहले कंपनी ने मार्च में बाजार नियामक सेबी के पास अपना ड्राफ्ट आरएचपी दाखिल किया था, तो उसका इरादा 95.71 मिलियन शेयर या 23.6 फीसदी इक्विटी बेचने का था. उस समय, टाटा मोटर्स की आईपीओ में 81.33 मिलियन शेयर बेचने की योजना थी. अल्फा टीसी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड के शेयरों की बात करें तो वे वही रहेंगे. वित्तीय रूप से, टाटा टेक्नोलॉजीज की कुल संपत्ति मार्च, 2021 के अंत में 2,142.5 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर 2023 के अंत में 2,853.13 करोड़ रुपये हो गई है

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: टाटा टेक्नोलॉजीज 20 साल बाद अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इसको लेकर निवेशकों के मन में काफी उत्सुकता भी है. कंपनी ने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का प्राइस रेंज 475 से 500 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है. टाटा मोटर्स की ब्रांच के आईपीओ का आकार 3,042.5 करोड़ रुपये होगा, जबकि कंपनी का मूल्य 20,283 करोड़ रुपये होगा. किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट आकार 30 शेयर है.

कब लॉन्च होगा IPO?
टाटा टेक्नोलॉजीज 22 नवंबर को अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लॉन्च करेगी और 24 नवंबर को बंद होगी. लगभग दो दशकों में टाटा समूह की किसी कंपनी द्वारा पहली पहली शेयर बिक्री होगी. भारत के सबसेवैल्यू ग्रुप का आखिरी आईपीओ 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का था. आईपीओ में 60.85 मिलियन शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल होगी. बेचने वाले शेयरधारकों में टाटा मोटर्स अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड शमिल हैं.

टाटा ने IPO साइज में की कटौती
वहीं, टाटा टेक ने अपने आईपीओ के आकार में एक तिहाई से अधिक की कटौती की है. इससे पहले कंपनी ने मार्च में बाजार नियामक सेबी के पास अपना ड्राफ्ट आरएचपी दाखिल किया था, तो उसका इरादा 95.71 मिलियन शेयर या 23.6 फीसदी इक्विटी बेचने का था. उस समय, टाटा मोटर्स की आईपीओ में 81.33 मिलियन शेयर बेचने की योजना थी. अल्फा टीसी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड के शेयरों की बात करें तो वे वही रहेंगे. वित्तीय रूप से, टाटा टेक्नोलॉजीज की कुल संपत्ति मार्च, 2021 के अंत में 2,142.5 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर 2023 के अंत में 2,853.13 करोड़ रुपये हो गई है

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 16, 2023, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.