नई दिल्ली : टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने शुक्रवार को चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड की मूल कंपनी कैपिटल फूड्स की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की. इस अधिग्रहण से स्वास्थ्य एवं सेहत उत्पादों का एक मंच तैयार होगा. इससे चाय, हर्बल सप्लिमेंट और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों सहित जैविक उत्पादों के उत्पादन का रास्ता साफ होगा.
टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई टीसीपीएल ने बयान में कहा कि वह चरणबद्ध ढंग से 5,100 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर कैपिटल फूड्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. बयान के अनुसार, कंपनी लक्षित कंपनी की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमत हो गई है. लक्षित कंपनी की शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी तीन साल के भीतर ली जाएगी. इसके अलावा, टीसीपीएल 1,900 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर ऑर्गेनिक इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण करेगी.
टीसीपीएल ने बयान में कहा कि यह कदम तेजी से बढ़ती उच्च मार्जिन वाली श्रेणियों में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो और लक्षित बाजार का विस्तार करने के टाटा कंज्यूमर के रणनीतिक इरादे के अनुरूप है. ऑर्गेनिक खाद्य एवं पेय उत्पाद बनाने वाली कैपिटल फूड के अधिग्रहण से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने और अपना पेंट्री प्लेटफॉर्म मजबूत करने में मदद मिलेगी.