मुंबई : आजकल हर कोई अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन का सहारा लेता है. इन दिनों बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोग रोजमर्रा के जीवन में क्रेडिट कार्ड का यूज करने लगे हैं. क्रेडिट कार्ड का चलन पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. लेकिन आने वाले समय में क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन लेना काफी मुश्किल होगा. इसका कारण यह है कि इससे जुड़े प्रावधानों को कड़े करने से बैंकों और Non-Banking Financial Company के पास लोन देने के लिए पूंजी कम बचेगी.
-
The fast pace of unsecured loans
— Aditya Shah (@AdityaD_Shah) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Over the last 3 years, Banks have been growing very very fast on unsecured retail products like
🏦Personal Loans
🏦Credit Cards pic.twitter.com/UrV24zaMcX
">The fast pace of unsecured loans
— Aditya Shah (@AdityaD_Shah) November 17, 2023
Over the last 3 years, Banks have been growing very very fast on unsecured retail products like
🏦Personal Loans
🏦Credit Cards pic.twitter.com/UrV24zaMcXThe fast pace of unsecured loans
— Aditya Shah (@AdityaD_Shah) November 17, 2023
Over the last 3 years, Banks have been growing very very fast on unsecured retail products like
🏦Personal Loans
🏦Credit Cards pic.twitter.com/UrV24zaMcX
पर्सनल लोन से जुड़े नियम सख्त
दरअसल, आरबीआई ने पर्सनल लोन से जुड़े नियमों को काफी सख्त कर दिया है. रिवाइज्ड नॉम्स में रिस्क वेटेज को 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. आरबीआई ने 16 नवंबर को असुरक्षित खुदरा लोनों पर ऋणदाताओं और Non-Banking Financial Company (एनबीएफसी) के लिए रिस्क वेटेज 25 प्रतिशत बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है. यह नया नियम होम लोन, एजुकेशन लोन और कार लोन सहित कंज्यूमर लोन पर लागू नहीं होगा. इन लोन पर 100 फीसदी रिक्स वेटेज लागू रहेगा. इसके अलवा यह नियम सोने और सोने के आभूषणों के बदले दिए गए लोन पर भी लागू नहीं होगा.
आरबीआई ने क्या कहा?
आरबीआई ने कहा कि नया जोखिम भार बैंकों को हर लोन के लिए अलग रखनी होगी. बैंकों को पर्सनल लोन और एनबीएफसी के लिए खुदरा लोन पर यह नियम लागू होगा. मतलब अनसिक्योर माने जाने वाले पर्सनल लोन के लिए बैंकों को अलग से ज्यादा रकम का प्रावधान करना होगा. केंद्रीय बैंक ने बैंकों और एनबीएफसी के लिए जोखिम भार क्रेडिट कार्ड एक्सपोजर को 25 प्रतिशत अंक बढ़ाकर क्रमशः 150 फीसदी और 125 फीसदी कर दिया है.
पर्सनल लोन लेना पड़ेगा महंगा
आरबीआई इस फैसले के बाद पर्सनल लोन लेना लोगों को काफी महंगा पड़ेगा. पर्सनल लोन लेने वालों को अब पहले से काफी ज्यादा ब्याज दर देनी पड़ सकती है. साथ ही ग्राहकों को ज्यादा मासिक किस्त भी चुकानी पड़ सकती है.