मुंबई : सेंसेक्स में 132 अंक से अधिक की तेजी के साथ इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार को मजबूत शुरुआत की. हालांकि बाद में उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच शुरुआती बढ़त को कम कर दिया. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और 132.18 अंक बढ़कर 54,420.79 अंक पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 41.15 अंक बढ़कर 16,255.85 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स को बाद में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा.
एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक शुरुआती सौदों में लाभ में रहे. इसके विपरीत हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टाइटन और टीसीएस के शेयर गिरे. हांगकांग, शंघाई, सियोल और टोक्यो में एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिका के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे.
हेम सिक्योरिटीज के पीएमएस प्रमुख मोहित निगम ने कहा, 'एशियाई शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा, जबकि वॉल स्ट्रीट बैंक शेयरों में तेजी के साथ मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ.' बीएसई का बेंचमार्क सोमवार को 37.78 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,288.61 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 51.45 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,214.70 अंक पर बंद हुआ था.
पढ़ें- केंद्र द्वारा निर्यात शुल्क लगाने पर स्टील के शेयर हुए सोमवार को धड़ाम
PTI