मुंबई: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट जारी है. घरेलू शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 268 अंकों के गिरावट के साथ 71,232 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.44 फीसदी के गिरावट के साथ 21,477 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान सन फार्मा, सिप्ला, टेक महिन्द्रा, टाटा मोटर्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एलटीआईमाइंडट्री, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रीड ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट रुख पर बंद हुए.
बैंक, एफएमसीजी, मेटल, आईटी, पावर में 0.5-1 फीसदी की गिरावट, जबकि कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. विश्लेषकों का कहना है कि पिछले दो महीनों में देखी गई 16 फीसदी की तेजी के बाद निफ्टी सूचकांक राहत के दौर से गुजर रहा है.
सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 526 अंकों के गिरावट के साथ 71,109 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.73 फीसदी के गिरावट के साथ 21,414 पर खुला.
वैश्विक प्रतिस्पर्धियों से कमजोर संकेतों के कारण गुरुवार को सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के राह पर है. अमेरिकी शेयरों और ट्रेजरी में गिरावट के बाद एशियाई शेयरों की शुरुआत धीमी रही, क्योंकि मजबूत खुदरा बिक्री आंकड़ों ने इस संभावना पर ताजा संदेह पैदा कर दिया कि फेडरल रिजर्व मार्च में दरों में कटौती करेगा.