ETV Bharat / business

SpiceJet News : स्पाइसजेट की सहायक स्पाइसएक्सप्रेस जुटाएगी 10 करोड़ डॉलर, इस कंपनी से हुआ करार - स्पाइसएक्सप्रेस

वित्तीय बाधाओं और एक विमान पट्टेदार द्वारा दिवाला याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट के लिए एक अच्छी खबर है. इसकी सहायक कंपनी स्पाइसएक्सप्रेस ब्रिटेन स्थित एक फर्म से 10 करोड़ डॉलर के निवेश करने को तैयार है. पढ़ें पूरी खबर... SRAM & MRAM Group स्पाइसजेट की सहायक स्पाइसएक्सप्रेस में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.

SpiceJet News
स्पाइसजेट की सहायक स्पाइसएक्सप्रेस कंपनी
author img

By

Published : May 15, 2023, 12:41 PM IST

Updated : May 15, 2023, 1:04 PM IST

नई दिल्ली : किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट के लिए एक राहत भरी खबर है. एयरलाइन ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स ब्रिटेन के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी. ब्रिटेन के SRAM & MRAM Group ने स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड में 10 करोड़ डॉलर निवेश करने के लिए हाल ही में एमओयू पर साइन किया है. इस फंड के मिलने पर डायरेक्टर अजय सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस इंवेस्टमेंट से स्पाइसएक्सप्रेस को ग्रोथ करने में मदद मिलेगी और कस्टमर्स को बेहतर सेवा मिलेगी.

स्पाइसजेट ने स्पाइएक्सप्रेस को किया था अलग : वित्तीय बाधाओं और एक विमान पट्टेदार द्वारा दिवाला याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट ने हाल ही में SpiceXpress को अलग किया था. इससे कंपनी के अलग से फंड जुटाने का रास्ता साफ हो गया था. इससे पहले स्पाइसजेट ने एयरक्राफ्ट लीज पर देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर के साथ एक रिस्ट्रक्चरिंग एग्रीमेंट किया था. Carlyle Aviation Partner ने स्पाइसएक्सप्रेस में हिस्सेदारी खरीदी है. यह हिस्सेदारी 1.5 अरब डॉलर यानी 12,422 करोड़ रुपये की फ्यूचर वैल्यूएशन पर खरीदी गई है.

एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप के बारे में : ब्रिटेन में स्थित SRAM & MRAM Group का बिजनेस कई देशों में फैला है. इसका बिजनेस न सिर्फ एविएशन सेक्टर में है बल्कि एग्रीकल्चरल एंड एग्रो-फूड प्रॉडक्ट्स, न्यूरल नेटवर्क्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, हेड फंड मैनेजमेंट, फॉरेक्स मैनेजमेंट जैसे बिजनेस भी हैं. इसके अलावा कंपनी ने हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज एंड सॉल्यूशंसस, आईटी, मीडिया एंड पब्लिशिंग, एंबेडेड सिस्टम्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में भी हाथ आजमाया और सभी व्यापार चल रहे हैं. एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप की ऑफिस ब्रिटेन के अवाला भारत, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, मलेशिया, बहरीन, जॉर्जिया और कंबोडिया में भी है.

पढ़ें : Alliance Air : सरकार इस एयरलाइन की मदद के लिए आई सामने, करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्ली : किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट के लिए एक राहत भरी खबर है. एयरलाइन ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स ब्रिटेन के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी. ब्रिटेन के SRAM & MRAM Group ने स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड में 10 करोड़ डॉलर निवेश करने के लिए हाल ही में एमओयू पर साइन किया है. इस फंड के मिलने पर डायरेक्टर अजय सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस इंवेस्टमेंट से स्पाइसएक्सप्रेस को ग्रोथ करने में मदद मिलेगी और कस्टमर्स को बेहतर सेवा मिलेगी.

स्पाइसजेट ने स्पाइएक्सप्रेस को किया था अलग : वित्तीय बाधाओं और एक विमान पट्टेदार द्वारा दिवाला याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट ने हाल ही में SpiceXpress को अलग किया था. इससे कंपनी के अलग से फंड जुटाने का रास्ता साफ हो गया था. इससे पहले स्पाइसजेट ने एयरक्राफ्ट लीज पर देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर के साथ एक रिस्ट्रक्चरिंग एग्रीमेंट किया था. Carlyle Aviation Partner ने स्पाइसएक्सप्रेस में हिस्सेदारी खरीदी है. यह हिस्सेदारी 1.5 अरब डॉलर यानी 12,422 करोड़ रुपये की फ्यूचर वैल्यूएशन पर खरीदी गई है.

एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप के बारे में : ब्रिटेन में स्थित SRAM & MRAM Group का बिजनेस कई देशों में फैला है. इसका बिजनेस न सिर्फ एविएशन सेक्टर में है बल्कि एग्रीकल्चरल एंड एग्रो-फूड प्रॉडक्ट्स, न्यूरल नेटवर्क्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, हेड फंड मैनेजमेंट, फॉरेक्स मैनेजमेंट जैसे बिजनेस भी हैं. इसके अलावा कंपनी ने हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज एंड सॉल्यूशंसस, आईटी, मीडिया एंड पब्लिशिंग, एंबेडेड सिस्टम्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में भी हाथ आजमाया और सभी व्यापार चल रहे हैं. एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप की ऑफिस ब्रिटेन के अवाला भारत, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, मलेशिया, बहरीन, जॉर्जिया और कंबोडिया में भी है.

पढ़ें : Alliance Air : सरकार इस एयरलाइन की मदद के लिए आई सामने, करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश

Last Updated : May 15, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.