नई दिल्ली : विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने लीज पर लिए गए Q400 विमानों के लिए नॉर्डिक एविएशन कैपिटल (एनएसी) के साथ एक भुगतान समझौता किया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. एयरलाइन ने दावा किया, यह समझौता एनएसी द्वारा स्पाइसजेट को लीज पर दिए गए Q400 विमानों के सभी बकाये का सेटलमेंट करता है. एयरलाइन के बेड़े में इस समय Nordic Aviation Capital (NAC) के पांच Q400 विमान हैं.
कंपनी तीन और Q400 विमान अपने बेड़े में जोड़ेगी
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा कंपनी एनएसी से तीन अतिरिक्त Q400 विमान वापस अपने बेड़े में शामिल करेगी. प्रवक्ता ने कहा, इन तीन विमानों को पट्टादाता द्वारा वापस ले लिया गया था. एयरलाइन द्वारा शुरू किए गए बेड़े के पुनरुद्धार और बहाली कार्यक्रम के अलावा तीन विमानों को शामिल करने से आने वाले सप्ताहों में स्पाइसजेट के बेड़े में विमानों में पर्याप्त वृद्धि होगी.
विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों ने इस साल मई में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज, साबरमती एविएशन लीजिंग और फल्गु एविएशन लीजिंग के एक-एक विमान का पंजीकरण रद्द करने का अनुरोध किया था, जो उस समय स्पाइसजेट के पास थे.
स्पाइसजेट एयरलाइन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की सेवाएं देती है. कंपनी 48 गंतव्यों के लिए रोजाना 250 से अधिक फ्लाइट्स का संचालन करती है. इसके बेड़े में बोइंग 737 मैक्स, बोइंग 700 और Q400 सहित कई अन्य विमान शामिल हैं. स्पाइसजेट को मई 2005 में लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें- |
(एजेंसी इनपुट के साथ)