ETV Bharat / business

सरकार ने जारी की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की 2 और किश्त, जानें डिटेल्स - SGB Series 2023 24 Series IV

Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24- भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह के बाद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना की दो नई किश्त जारी करने का निर्णय लिया है. इसके सीरीज की डेट, ब्याज दर, कहां से खरीद सकते हैं. जानें सब. पढ़ें पूरी खबर...

Sovereign Gold Bond Scheme
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह के बाद नए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की दो नई किश्त जारी करने का निर्णय लिया है. एसजीबी सीरीज 2023-24 सीरीज III सदस्यता अवधि 18 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2023 तक निर्धारित है. इसलिए, एसजीबी सीरीज III में जारी करने की तारीख 28 दिसंबर, 2023 है. SGB सीरीज 2023-24 सीरीज IV सदस्यता अवधि 12 फरवरी से 16 फरवरी, 2024, 2024 तक निर्धारित है. इसलिए, SGB सीरीज III में जारी करने की तारीख 21 फरवरी, 2024 है.

Sovereign Gold Bond Scheme
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना

कहां से खरीद सकते हैं ग्राहक?
एसजीबी को अनुसूचित कर्मशियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से बेचा जाएगा, मतलब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड.

एसजीबी डिस्क्रिप्शन
एसजीबी को एक ग्राम की मौलिक इकाई के साथ, सोने के गुणकों के ग्राम में दर्शाया जाएगा. एसजीबी की अवधि आठ वर्ष होगी, जिसमें ब्याज देय तिथि पर पांचवें वर्ष के बाद प्रीमैच्योर रिडेम्शन ऑप्शन होगा. न्यूनतम स्वीकार्य निवेश एक ग्राम सोना होगा. एसजीबी का भुगतान नकद (अधिकतम 20,000 तक), डिमांड ड्राफ्ट, चेक या इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग से किया जाएगा.

इश्यू प्राइस
आरबीआई के अनुसार, एसजीबी की कीमत भारतीय रुपये में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा पिछले तीन कार्य दिवसों के लिए प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के समापन मूल्य के साधारण औसत के आधार पर तय की जाएगी. ऑनलाइन सदस्यता लेने वाले और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए एसजीबी का निर्गम मूल्य 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा. निवेशकों को नॉमिनल मूल्य पर हाल्फ-वार्षिक रूप से 2.50 फीसदी प्रति वर्ष की निश्चित दर पर भुगतान किया जाएगा.

Sovereign Gold Bond Scheme
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना

क्या है एसजीबी?
एसजीबी सोने के ग्राम में अंकित सरकारी सिक्योरिटी हैं. वे फिजिकल सोना रखने के ऑप्शन हैं. निवेशकों को निर्गम इश्यू प्राइस में चुकाना होता है. और मैच्योरिटी पर बॉन्ड नकद में कैश आउट कराए जाते है. बॉन्ड भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह के बाद नए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की दो नई किश्त जारी करने का निर्णय लिया है. एसजीबी सीरीज 2023-24 सीरीज III सदस्यता अवधि 18 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2023 तक निर्धारित है. इसलिए, एसजीबी सीरीज III में जारी करने की तारीख 28 दिसंबर, 2023 है. SGB सीरीज 2023-24 सीरीज IV सदस्यता अवधि 12 फरवरी से 16 फरवरी, 2024, 2024 तक निर्धारित है. इसलिए, SGB सीरीज III में जारी करने की तारीख 21 फरवरी, 2024 है.

Sovereign Gold Bond Scheme
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना

कहां से खरीद सकते हैं ग्राहक?
एसजीबी को अनुसूचित कर्मशियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से बेचा जाएगा, मतलब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड.

एसजीबी डिस्क्रिप्शन
एसजीबी को एक ग्राम की मौलिक इकाई के साथ, सोने के गुणकों के ग्राम में दर्शाया जाएगा. एसजीबी की अवधि आठ वर्ष होगी, जिसमें ब्याज देय तिथि पर पांचवें वर्ष के बाद प्रीमैच्योर रिडेम्शन ऑप्शन होगा. न्यूनतम स्वीकार्य निवेश एक ग्राम सोना होगा. एसजीबी का भुगतान नकद (अधिकतम 20,000 तक), डिमांड ड्राफ्ट, चेक या इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग से किया जाएगा.

इश्यू प्राइस
आरबीआई के अनुसार, एसजीबी की कीमत भारतीय रुपये में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा पिछले तीन कार्य दिवसों के लिए प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के समापन मूल्य के साधारण औसत के आधार पर तय की जाएगी. ऑनलाइन सदस्यता लेने वाले और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए एसजीबी का निर्गम मूल्य 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा. निवेशकों को नॉमिनल मूल्य पर हाल्फ-वार्षिक रूप से 2.50 फीसदी प्रति वर्ष की निश्चित दर पर भुगतान किया जाएगा.

Sovereign Gold Bond Scheme
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना

क्या है एसजीबी?
एसजीबी सोने के ग्राम में अंकित सरकारी सिक्योरिटी हैं. वे फिजिकल सोना रखने के ऑप्शन हैं. निवेशकों को निर्गम इश्यू प्राइस में चुकाना होता है. और मैच्योरिटी पर बॉन्ड नकद में कैश आउट कराए जाते है. बॉन्ड भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.