ETV Bharat / business

Saving Tips : इंवेस्टमेंट स्कीम से कैसे पाएं अधिक लाभ, जानें यहां - group health insurance

कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस केवल एक एडिशनल सुरक्षा है. कर्मचारियों को अपनी सेफ्टी के लिए अलग से एक पॉलिसी भी लेनी चाहिए. उन्हें ग्रुप इंश्योरेंस पर टॉप-अप पॉलिसी लेने की कोशिश करनी चाहिए. बीमा पॉलिसियों और निवेश योजनाओं से अधिकतम लाभ पाने के लिए और क्या किया जा सकता है? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 11:55 AM IST

तेलंगाना: किसी कंपनी में ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा प्रदान करती है. ऐसे में क्या किसी कर्मचारी को दूसरी पॉलिसी लेनी चाहिए? या क्या टॉप-अप ही काफी है? इन सवाल का जवाब है कि ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस सिर्फ एक अतिरिक्त सुरक्षा है. यह नौकरी के दौरान उपयोगी है. इसे प्राथमिक नीति के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. तो, अपनी खुद की एक पॉलिसी लें. हालांकि इस पर टॉप-अप पॉलिसी लेने की कोशिश करें.

अगर 45 साल की उम्र के किसी व्यक्ति ने चार साल पहले 50 लाख रुपये की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन ली थी. तो क्या अब वह 50 लाख रुपये तक की दूसरी पॉलिसी ले सकते हैं? उन्हें प्रति माह 75,000 रुपये मिल रहे हैं. बीमा कंपनियां आमतौर पर पॉलिसीधारक की उम्र के आधार पर वार्षिक आय का 10-22 गुना तक कवरेज प्रदान करती हैं. इस हिसाब से देखें तो 50 लाख रुपये की दूसरी पॉलिसी लेने में कोई दिक्कत नहीं है.

व्यक्ति अपने सालाना इनकम का 10-12 गुना बीमा अवश्य कराएं. नई पॉलिसी लेते समय पुरानी पॉलिसी के डिटेल्स, आय और स्वास्थ्य की जानकारी देनी चाहिए. प्रीमियम रिफंड नीतियां काफी महंगी हैं. इसलिए, इसके बजाय एक नियमित टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लें. जो कंपनियां अच्छा रिटर्न पमेंट करती है उसी से इंश्योरेंस पॉलिसी लें.

Health insurance
हेल्थ इंश्योरेंस (कॉन्सेप्ट इमेज)

बच्चे के फ्यूचर प्लान के लिए स्कीम
एक लड़की 10 साल की है. उसके माता-पिता उसके नाम पर हर महीने 15,000 रुपये तक निवेश करना चाहते हैं. क्या 10 साल के इंवेस्टमेंट के लिए कोई अच्छी स्कीम है? अगर हां तो उसमें कितना जमा करना होगा? इस सवाल का जवाब है कि सबसे पहले कोई ऐसी स्कीम देखें जिसमें भविष्य के अनुरुप होने वाली महंगाई के अनुसार रिटर्न मिले. इसके लिए डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड को चुना जा सकता है. अगर आप 12 फीसदी के औसत रिटर्न के साथ 10 साल तक 15 हजार रुपये प्रति माह की दर से निवेश करते हैं तो भविष्य में आपके पास 31,58,772 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा. निवेश से पहले बच्चे की भविष्य की जरूरतों के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसके लिए एक टर्म पॉलिसी लें.

दो साल के इंवेस्टमेंट के लिए ऑप्शन
एक परिवार दो साल में 50 लाख रुपये तक का होम लोन लेना चाहता है. लेकिन तब तक के लिए वह प्रति माह 80 हजार रुपये इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं. इसके लिए किस तरह की योजनाएं चुनें? उन्हें जोखिम भरी योजनाओं में निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि वह केवल दो साल के लिए जमा करना चाहते हैं. सुनिश्चित करें कि निवेश सुरक्षित है. इसके लिए बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन बेहतर हो सकता है. होम लोन लेते समय लोन कवर इंश्योरेंस लेना न भूलें.

Saving Tips
छोटी- छोटी बचत से बनाएं बड़ा फंड (कॉन्सेप्ट इमेज)

15 साल के निवेश पर बनाएं लाखों का फंड
क्या कोई छोटा व्यापारी पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF), डाकघर मासिक बचत योजनाओं जैसी सुरक्षित योजनाओं का ऑप्शन चुन सकता है? अगर वह 15 साल के लिए प्रति माह 5000 रुपये निवेश करना चाहता हैं तो उसे क्या करना चाहिए? सुरक्षित योजनाओं के साथ-साथ नुकसान की थोड़ी आशंका वाली योजनाओं की भी जांच करनी चाहिए। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में 5 हजार रुपये में से 3 हजार रुपये जमा करें. बचे हुए 2 हजार रुपये डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में जमा करें. अगर आप 15 साल तक इसी तरह निवेश करते हैं तो 10 फीसदी के औसत रिटर्न के साथ 19,06,348 रुपये का फंड तैयार होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

तेलंगाना: किसी कंपनी में ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा प्रदान करती है. ऐसे में क्या किसी कर्मचारी को दूसरी पॉलिसी लेनी चाहिए? या क्या टॉप-अप ही काफी है? इन सवाल का जवाब है कि ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस सिर्फ एक अतिरिक्त सुरक्षा है. यह नौकरी के दौरान उपयोगी है. इसे प्राथमिक नीति के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. तो, अपनी खुद की एक पॉलिसी लें. हालांकि इस पर टॉप-अप पॉलिसी लेने की कोशिश करें.

अगर 45 साल की उम्र के किसी व्यक्ति ने चार साल पहले 50 लाख रुपये की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन ली थी. तो क्या अब वह 50 लाख रुपये तक की दूसरी पॉलिसी ले सकते हैं? उन्हें प्रति माह 75,000 रुपये मिल रहे हैं. बीमा कंपनियां आमतौर पर पॉलिसीधारक की उम्र के आधार पर वार्षिक आय का 10-22 गुना तक कवरेज प्रदान करती हैं. इस हिसाब से देखें तो 50 लाख रुपये की दूसरी पॉलिसी लेने में कोई दिक्कत नहीं है.

व्यक्ति अपने सालाना इनकम का 10-12 गुना बीमा अवश्य कराएं. नई पॉलिसी लेते समय पुरानी पॉलिसी के डिटेल्स, आय और स्वास्थ्य की जानकारी देनी चाहिए. प्रीमियम रिफंड नीतियां काफी महंगी हैं. इसलिए, इसके बजाय एक नियमित टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लें. जो कंपनियां अच्छा रिटर्न पमेंट करती है उसी से इंश्योरेंस पॉलिसी लें.

Health insurance
हेल्थ इंश्योरेंस (कॉन्सेप्ट इमेज)

बच्चे के फ्यूचर प्लान के लिए स्कीम
एक लड़की 10 साल की है. उसके माता-पिता उसके नाम पर हर महीने 15,000 रुपये तक निवेश करना चाहते हैं. क्या 10 साल के इंवेस्टमेंट के लिए कोई अच्छी स्कीम है? अगर हां तो उसमें कितना जमा करना होगा? इस सवाल का जवाब है कि सबसे पहले कोई ऐसी स्कीम देखें जिसमें भविष्य के अनुरुप होने वाली महंगाई के अनुसार रिटर्न मिले. इसके लिए डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड को चुना जा सकता है. अगर आप 12 फीसदी के औसत रिटर्न के साथ 10 साल तक 15 हजार रुपये प्रति माह की दर से निवेश करते हैं तो भविष्य में आपके पास 31,58,772 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा. निवेश से पहले बच्चे की भविष्य की जरूरतों के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसके लिए एक टर्म पॉलिसी लें.

दो साल के इंवेस्टमेंट के लिए ऑप्शन
एक परिवार दो साल में 50 लाख रुपये तक का होम लोन लेना चाहता है. लेकिन तब तक के लिए वह प्रति माह 80 हजार रुपये इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं. इसके लिए किस तरह की योजनाएं चुनें? उन्हें जोखिम भरी योजनाओं में निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि वह केवल दो साल के लिए जमा करना चाहते हैं. सुनिश्चित करें कि निवेश सुरक्षित है. इसके लिए बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन बेहतर हो सकता है. होम लोन लेते समय लोन कवर इंश्योरेंस लेना न भूलें.

Saving Tips
छोटी- छोटी बचत से बनाएं बड़ा फंड (कॉन्सेप्ट इमेज)

15 साल के निवेश पर बनाएं लाखों का फंड
क्या कोई छोटा व्यापारी पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF), डाकघर मासिक बचत योजनाओं जैसी सुरक्षित योजनाओं का ऑप्शन चुन सकता है? अगर वह 15 साल के लिए प्रति माह 5000 रुपये निवेश करना चाहता हैं तो उसे क्या करना चाहिए? सुरक्षित योजनाओं के साथ-साथ नुकसान की थोड़ी आशंका वाली योजनाओं की भी जांच करनी चाहिए। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में 5 हजार रुपये में से 3 हजार रुपये जमा करें. बचे हुए 2 हजार रुपये डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में जमा करें. अगर आप 15 साल तक इसी तरह निवेश करते हैं तो 10 फीसदी के औसत रिटर्न के साथ 19,06,348 रुपये का फंड तैयार होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.