ETV Bharat / business

Vishnu Prakash R Pungalia Listing: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयरों में करीब 67 फीसदी का उछाल

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड की शेयर मार्केट पर अच्छी शुरुआत हुई. बीएसई पर कंपनी के शेयर 64 फीसदी से उछलकर 163.30 रुपये पर कारोबार शुरू किया. पढ़ें पूरी खबर...

Vishnu Prakash R Pungalia Listing
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 1:47 PM IST

नयी दिल्ली : शेयर बाजार इन दिनों गुलजार है. कई कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हो रही हैं. इसी कड़ी में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार को बाजार में शानदार शुरुआत की. इसके शेयर 99 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 67 प्रतिशत उछाल के साथ लिस्टेड हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयर ने 64.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 163.30 रुपये पर कारोबार शुरू किया. फिर 66.11 प्रतिशत चढ़कर 164.45 रुपये पर पहुंच गए.

Vishnu Prakash R Pungalia Listing
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयर

इतने पर लिस्टेड हुए शेयर
एनएसई पर कंपनी के शेयर 66.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 165 रुपये पर लिस्टेड हुए. कंपनी का बाजार मूल्यांकन (Market Cap) 1,832.27 करोड़ रुपये है. कंपनी ने 24 अगस्त को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खोला था, जो 28 अगस्त को जा कर बंद हुआ. कंपनी के आईपीओ को पिछले सप्ताह 87.81 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 308.88 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

  • Congratulations Vishnu Prakash R Punglia Limited on getting listed on NSE today. The company is engaged in the business of designing and constructing infrastructure projects for the Central and State Governments, autonomous bodies, and private bodies across several states and… pic.twitter.com/0aw6KoEWVA

    — NSE India (@NSEIndia) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंपनी के बारे में
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड केंद्र और राज्य सरकार के लिए प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण व डिजाइन करने का काम करती है. इसके अलावा कंपनी दूसरी कंपनियों के लिए भी परियोजनाएं बनाती है. बता दें, आर पुंगलिया जोधपुर (राजस्थान) की कंपनी है. कंपनी इस समय नौ राज्यों में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

नयी दिल्ली : शेयर बाजार इन दिनों गुलजार है. कई कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हो रही हैं. इसी कड़ी में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार को बाजार में शानदार शुरुआत की. इसके शेयर 99 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 67 प्रतिशत उछाल के साथ लिस्टेड हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयर ने 64.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 163.30 रुपये पर कारोबार शुरू किया. फिर 66.11 प्रतिशत चढ़कर 164.45 रुपये पर पहुंच गए.

Vishnu Prakash R Pungalia Listing
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयर

इतने पर लिस्टेड हुए शेयर
एनएसई पर कंपनी के शेयर 66.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 165 रुपये पर लिस्टेड हुए. कंपनी का बाजार मूल्यांकन (Market Cap) 1,832.27 करोड़ रुपये है. कंपनी ने 24 अगस्त को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खोला था, जो 28 अगस्त को जा कर बंद हुआ. कंपनी के आईपीओ को पिछले सप्ताह 87.81 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 308.88 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

  • Congratulations Vishnu Prakash R Punglia Limited on getting listed on NSE today. The company is engaged in the business of designing and constructing infrastructure projects for the Central and State Governments, autonomous bodies, and private bodies across several states and… pic.twitter.com/0aw6KoEWVA

    — NSE India (@NSEIndia) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंपनी के बारे में
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड केंद्र और राज्य सरकार के लिए प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण व डिजाइन करने का काम करती है. इसके अलावा कंपनी दूसरी कंपनियों के लिए भी परियोजनाएं बनाती है. बता दें, आर पुंगलिया जोधपुर (राजस्थान) की कंपनी है. कंपनी इस समय नौ राज्यों में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.