ETV Bharat / business

Share Market : शेयर बाजार में फिर तेजी लौटी, नये शिखर पर निफ्टी-सेंसेक्स - market boom

एक दिन के विराम के बाद बृहस्पतिवार को फिर तेजी लौटी, Sensex के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा लगभग 5% मजबूत होकर सर्वाधिक लाभ में रहा. विदेशी निवेशक लगातार घरेलू बाजार को समर्थन दे रहे हैं. Share Market Update . Share market New Record

Share Market Update
शेयर बाजार
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 6:13 PM IST

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में एक दिन के विराम के बाद बृहस्पतिवार को फिर तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 339.60 अंक की छलांग के साथ नये शिखर पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह जारी रहने और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 339.60 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,785.64 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, मानक सूचकांक 386.94 अंक की तेजी के साथ 65,832.98 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.80 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,497.30 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 113.7 अंक उछलकर रिकॉर्ड 19,512.20 अंक तक चला गया था. सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा लगभग पांच प्रतिशत मजबूत होकर सर्वाधिक लाभ में रहा. इसके अलावा पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और विप्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहें.

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और टाटा स्टील शामिल हैं. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लिवाली जारी है. उन्होंने बुधवार को 1,603.15 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘विदेशी निवेशक लगातार घरेलू बाजार को समर्थन दे रहे हैं. इससे वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में तेजी रही. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे में ब्याज दर को लेकर आक्रामक रुख तथा अमेरिका-चीन के बीच विवाद से वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख रहा.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार में बुधवार को नरमी रही. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 76.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. सेंसेक्स में बुधवार को 33.01 अंक की गिरावट आई थी जबकि निफ्टी 9.50 अंक चढ़ा था.

(भाषा)

ये भी पढ़ें-

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में एक दिन के विराम के बाद बृहस्पतिवार को फिर तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 339.60 अंक की छलांग के साथ नये शिखर पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह जारी रहने और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 339.60 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,785.64 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, मानक सूचकांक 386.94 अंक की तेजी के साथ 65,832.98 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.80 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,497.30 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 113.7 अंक उछलकर रिकॉर्ड 19,512.20 अंक तक चला गया था. सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा लगभग पांच प्रतिशत मजबूत होकर सर्वाधिक लाभ में रहा. इसके अलावा पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और विप्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहें.

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और टाटा स्टील शामिल हैं. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लिवाली जारी है. उन्होंने बुधवार को 1,603.15 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘विदेशी निवेशक लगातार घरेलू बाजार को समर्थन दे रहे हैं. इससे वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में तेजी रही. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे में ब्याज दर को लेकर आक्रामक रुख तथा अमेरिका-चीन के बीच विवाद से वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख रहा.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार में बुधवार को नरमी रही. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 76.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. सेंसेक्स में बुधवार को 33.01 अंक की गिरावट आई थी जबकि निफ्टी 9.50 अंक चढ़ा था.

(भाषा)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.