मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 415 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 71,770 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.57 फीसदी के उछाल के साथ 21,636 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान ZEE, आयशर मोटर्स, BEML फोकस में रहेंगे. शुरूआती ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी पर बजाज ऑटो, विप्रो, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और एलटीआईमाइंडट्री टॉप गेनर में शामिल है. इंफोसिस और टीसीएस 11 जनवरी को आईटी क्षेत्र के लिए तीसरी तिमाही आय सत्र की शुरुआत करेंगे. विश्लेषकों को उम्मीद है कि दिसंबर तिमाही पिछली तिमाहियों के अनुरूप कमजोर रहेगी.
वहीं, भारतीय रुपया 83.13 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 83.06 प्रति डॉलर पर खुला.
सोमवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 665 अंकों के गिरावट के साथ 71,360 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.19 फीसदी के गिरावट के साथ 21,512 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रीड, एचसीएल, हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे.
वहीं, यूपिएल, नेशले इंडिया, दिवि, एसबीआई ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. सेक्टरों में, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल सूचकांकों में 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पावर और रियल्टी सूचकांकों में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.