ETV Bharat / business

Share Market Update : तीन दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी - लाभ और घाटे वाले शेयर

शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. सेंसेक्स 300.1 अंक चढ़कर 65,540.78 पर पहुंच गया. तो वहीं, एनएसई निफ्टी 105.9 अंक बढ़कर 19,487.55 पर था.

Share Market Update
शेयर बाजार (Image : Canva )
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 12:07 PM IST

मुंबई : आईटी कंपनियों में खरीदारी और मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बाजार इससे पहले लगातार तीन दिन गिरकर बंद हुआ था. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 300.1 अंक चढ़कर 65,540.78 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 105.9 अंक बढ़कर 19,487.55 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और आईटीसी में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में चले गए. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 317.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

डॉलर के मुकाबले रुपया
कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर सूचकांक में गिरावट और सकारात्मक एशियाई मुद्राओं के कारण रुपये को कुछ मजबूती मिली, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से निवेशकों को निराशा हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 82.73 पर खुली. शुरुआती कारोबार में इसने 82.77 के निचले स्तर और 82.72 के उच्चतम स्तर को छुआ. रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.74 पर बंद हुआ. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत गिरकर 102.40 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 85.28 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : आईटी कंपनियों में खरीदारी और मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बाजार इससे पहले लगातार तीन दिन गिरकर बंद हुआ था. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 300.1 अंक चढ़कर 65,540.78 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 105.9 अंक बढ़कर 19,487.55 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और आईटीसी में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में चले गए. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 317.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

डॉलर के मुकाबले रुपया
कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर सूचकांक में गिरावट और सकारात्मक एशियाई मुद्राओं के कारण रुपये को कुछ मजबूती मिली, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से निवेशकों को निराशा हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 82.73 पर खुली. शुरुआती कारोबार में इसने 82.77 के निचले स्तर और 82.72 के उच्चतम स्तर को छुआ. रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.74 पर बंद हुआ. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत गिरकर 102.40 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 85.28 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.