मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में मामूली उछाल देखने को मिल रहा है. कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई है. बीएसई पर सेंसेक्स 26 अंक के बढ़त के साथ 66,043.89 पर खुले. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.72 फीसदी के बढ़त के साथ 19,816.35 पर ओपन हुआ. वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के कमजोर संकेतों के बीच शेयर बाजार ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सतर्क रुख के साथ की. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप 0.6 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार करते देखा गया है.
गुरुवार के दिन बाजार का हाल
गुरुवार को शेयर बाजार में उछाल देखा गया. कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 107 अंकों के बढ़त के साथ 66,130.96 पर खुला था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 16 फीसदी के बढ़त के साथ 19,842.95 पर ओपन हुआ था. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और स्थानीय शेयर बाजारों में बढ़त के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.30 पर पहुंचा गया था.
एशियाई बाजारों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक प्रमुख लाभ में रहे. टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व पिछड़ गए. एशियाई बाजारों में, टोक्यो हरे निशान में कारोबार कर रहा था जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर थे.