ETV Bharat / business

Share Market Update : शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 65308 अंक पहुंचा, निफ्टी में भी बढ़त - शेयर बाजार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स 92.83 अंक चढ़कर 65,308.92 पर पहुंच गया. तो वहीं, निफ्टी 35.5 अंक बढ़कर 19,429.10 पर कारोबार कर रहा था.

Share Market Update
शेयर मार्केट
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 10:58 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 92.83 अंक चढ़कर 65,308.92 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 35.5 अंक बढ़कर 19,429.10 पर रहा.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड टुब्रो में बढ़त हुई. दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और टाइटन के शेयर में गिरावट देखी गई. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को अधिकतर सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

डॉलर के मुकाबले रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़कर 83.06 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुए रुपये को मजबूती मिली. विदेशी मुद्रा कोरोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव से रुपये की धारणा प्रभावित हुई है. वहीं, अमेरिकी डॉलर में कमजोर रुख और सकारात्मक घरेलू बाजारों ने गिरावट को कम किया है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.07 पर खुला और फिर 83.06 पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में सात पैसे की बढ़त है. सोमवार को रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरकर 103.17 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.17 प्रतिशत की गिरावट से 84.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 92.83 अंक चढ़कर 65,308.92 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 35.5 अंक बढ़कर 19,429.10 पर रहा.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड टुब्रो में बढ़त हुई. दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और टाइटन के शेयर में गिरावट देखी गई. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को अधिकतर सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

डॉलर के मुकाबले रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़कर 83.06 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुए रुपये को मजबूती मिली. विदेशी मुद्रा कोरोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव से रुपये की धारणा प्रभावित हुई है. वहीं, अमेरिकी डॉलर में कमजोर रुख और सकारात्मक घरेलू बाजारों ने गिरावट को कम किया है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.07 पर खुला और फिर 83.06 पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में सात पैसे की बढ़त है. सोमवार को रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरकर 103.17 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.17 प्रतिशत की गिरावट से 84.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.