मुंबई: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में सपाट पर खुले. बीएसई पर सेंसेक्स 30 अंकों के गिरावट के साथ 65,758 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.0071 फीसदी के गिरावट के साथ 19,730 पर खुला. आज के बाजार में सिप्ला, राइट्स, एनबीसीसी फोकस में रहेंगे. प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों ने सोमवार के कारोबारी सत्र की धीमी शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में ही एक्सिस बीके, एमएंडएम, एशियन पेंट्स में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, व्यापक सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप 0.6 फीसदी बढ़ा है.
शुक्रवार का बाजार
हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में उच्च स्तर पर बिकवाली के दबाव के कारण इक्विटी बेंचमार्क गिरावट के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को बाजार रेड जोन में बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 233 अंकों के गिरावट के साथ 65,748.67 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी के गिरावट के साथ 19,731.80 पर क्लोज हुआ.बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल, एल एंड टी शामिल रहे. वहीं, एसबीआई, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, बीपीसीएल ने गिरकर कारोबार किया. इसी के साथ कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय रेलवे से जुड़ें सभी शेयरों में उछाल देखने को मिला था.