मुंबई : शेयर मार्केट में आज यानी मंगलवार को कोई कारोबार नहीं होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा जारी हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार स्टॉक मार्केट गणेश चतुर्थी के अवसर पर बंद रहेगा. यानी आज शेयर बाजार में कोई इक्विटी ट्रांजेक्शन या करेंसी लेनदेन नहीं होगा. बाजार बुधवार को फिर से अपने नियमित समय पर ओपन होगा और कारोबार होगा.
शेयर मार्केट में पड़ने वाली अगली छुट्टियों की बात करें तो 2 अक्टूबर के मौके पर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इसके बाद 24 अक्टूबर को दशहरा की छुट्टी होगी. इसके बाद अगले माह यानी नवंबर की बात करें तो दो दिन अवकाश रहेगा. 14 नवंबर को बलि प्रतिपदा को मौके पर और 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर मार्केट क्लोज रहेगा.
सोमवार को भारतीय शेयर बाजर लाल निशान के साथ बंद हुआ था. बेंचमार्क में बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली देखी गई थी. और इससे पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड बनाए थे. निफ्टी 20,000 अंक के आंकड़ें को पार कर गया. मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार बाजार की इस नई ऊंचाई की मुख्य वजह अमेरिकी बाजारों से मजबूत संकेत और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा लगातार फंड प्रवाह था.
हालांकि इस सप्ताह के अंत में, निवेशकों को सावधानी से कदम उठाने की संभावना है क्योंकि मंगलवार-बुधवार को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, उसके नतीजे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. बढ़ती मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई में और इसे 2 प्रतिशत के लक्ष्य पर वापस लाने के लिए, अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने अपनी जुलाई की बैठक में अपनी बेंचमार्क ब्याज दर 25 आधार अंकों तक बढ़ा दी, जो पिछले 22 वर्षों में सबसे अधिक 5.25-5.5 प्रतिशत है.
(एजेंसी इनपुट)