मुंबई: सप्ताह के तीसरे दिन शेयर मार्केट (Share Market) की शुरुआत रेड जोन में हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 114 अंकों के गिरावट के साथ 66,301 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 26 अंकों के गिरावट के साथ 19,785 पर ओपन हुआ. कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद 18 अक्टूबर को भारतीय सूचकांक सपाट पर है. आज के कारोबार में विप्रो, बजाज फाइनेंस, हुडको फोकस में रहेंगे.
भारतीय रुपया 83.26 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 83.22 प्रति डॉलर पर खुला है. वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 17 अक्टूबर को नियमों के उल्लंघन के लिए ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है.
घरेलू शेयर बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिला था. बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल के साथ मार्केट को सपोर्ट मिला. बीएसई पर सेंसेक्स 261 अंकों के उछाल के साथ 66,428 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 79 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 19,811 पर क्लोज हुआ. वहीं, कल के मार्केट में बीपीसीएल, पावर ग्रीड, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ ने उछाल के साथ कारोबार किया है. वहीं, टाटा मोर्टस, एल एंड टी, यूपीएल ने गिरावट के साख कारोबार किया है. शेयर बाजार में आज काफी तेजी देखने को मिली थी. बैंक-आईटी शेयरों में उछाल देखा गया.