मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरूआत थोड़ी नरमी के साथ हुई थी. हालांकि दोपहर बाद सेंसेक्स और निफ्टी में काफी तेजी देखने को मिली. बता दें, बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 400 अंक बढ़कर 66,156.30 हजार पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 19 हजार के पार कारोबार कर रहा है.
रेड जोन से हुई थी शुरुआत
बता दें, गुरुवार को शेयर बाजार की शुरूआत रेड जोन में हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ 65,545.43 पर ओपन हुआ था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 19,639.75 पर खुला था. हालांकि, दोपहर आते-आते तक शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. एम एंड एम, एनटीपीसी 2 फीसदी, टीसीएस 2 फीसदी की बढ़त के साथ आगे हैं. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और इंफोसिस के शेयर में भी बढ़त देखी जा रही है.
बुधवार को भी दिखी थी तेजी
बता दें, कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स अंकों 516 के उछाल के साथ 65,449.26 पर ओपन हुआ था .वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 19,608.00 पर खुला था. इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टेक एम, टाटा स्टील, टीसीएस और टाटा मोटर्स की अगुवाई में सेंसेक्स के सभी शेयर में बढ़त देखी गई थी.
पढ़ें: SHARE MARKET : इन कारणों के चलते निफ्टी में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ
वहीं, आईटी और बैंक के नेतृत्व में सभी सेक्टर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे. वही, हिंडाल्को, इंफोसिस टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं जबकि पावरग्रिड में गिरावट आई थी.