मुंबई: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 481 अंकों के उछाल के साथ 73,049 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी पहली बार 0.99 फीसदी के बढ़ोतरी के 22,112 साथ ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान आईटी स्टॉक, डी-मार्ट, जोमैटो फोकस में रहेंगे.
पिछले सप्ताह भारत की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों ने 1,99,111.06 करोड़ रुपये जोड़े. इसमें सबसे आगे रिलांएस रहा, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और भारती एयरटेल शीर्ष -10 में रहे.
शुक्रवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 44 अंकों के उछाल के साथ 71,399 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0,18 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,552 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान हीरो मोटरकॉर्प, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, नेशले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया, एशियन पेंट ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
सेक्टरों में, बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक हरे निशान पर कारोबार किए, ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी रहे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी ऊपर रहा. वहीं, कारोबार के दौरान बजाज ऑटो के शेयर ने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पहुंच गए है, क्योंकि कंपनी ने 4,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा की.