मुंबई : भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 321.32 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स 65,001.33 अंक पर कारोबार कर रहा था. तो वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 124.20 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 19,304.10 अंक पर व्यापार कर रहा था.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल एक ही शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा था, वो है एनटीपीसी. वहीं, दूसरी तरफ सभी शेयर लाल निशान के घेरे में रहकर ट्रेड कर रहे हैं. बात करें निफ्टी की तो इसके 50 शेयरों में से केवल तीन शेयर ही बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाकी के 46 शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला और एक शेयर बिना किसी हलचल यानी बिना किसी बदलाव के व्यापार कर रहा है.
बता दें कि कल मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा. सेंसेक्स और निफ्टी में शेयरों से संबंधित कोई-लेन नहीं होगा. इस तरह इस सप्ताह शेयर मार्केट में सिर्फ चार दिन कारोबार होगा. वहीं, बुधवार से स्टॉक मार्केट अपने नियत समय से खुलेगा.
डॉलर के मुकाबले रुपया
रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे गिरकर 83.07 पर आ गया. घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण रुपया कमजोर हुआ. विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा विदेशी कोषों की सतत बिकवाली से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.04 पर खुला और फिर 83.07 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 25 पैसे की गिरावट है. रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.82 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 103.01 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.89 प्रतिशत गिरकर 86.04 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।