मुंबई : सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर जाकर बंद हुआ. आज के कारोबारी दिन में सेंसेक्स 320 अंकों की उछाल के साथ 67,838.63 अंक पर क्लोज हुआ तो वहीं, निफ्टी 0.44 फीसदी या 90 अंकों की उछाल के साथ 20,192.35 अंकों पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 20,222.45 अंक के अपने हाई लेवल पर पहुंच गया था. वहीं, सेंसेक्स ने 67,927 के आंकड़ें को छू लिया था.
शुक्रवार के कारोबारी दिन में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर गिरकर बंद हुए, जबकि 10 शेयरों में तेजी रही. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी के 50 शेयरो में से 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिला. बहरहाल आज के ट्रेड में आईटी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा और हेल्थकेयर के शेयरों में तेजी रही. जिनमें इंफोसिस, RIL, HDFC Bank जैसे शेयर शामिल है.
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इंफोसिस, आरआईएल, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे ब्लूचिप्स कंपनियों की वजह से बाजार में ताजा उछाल आया है. हालांकि एक्सपर्ट का ये भी अनुमान है कि उच्च मूल्यांकन और कच्चे तेल में बढ़ोतरी और डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी जैसे नए जोखिम बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. शुक्रवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 265 अंक ऊपर 67,784 अंक पर है. टाटा मोटर्स 1.7 फीसदी ऊपर रहा.